आरकेएम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा यादें रफ़ी की प्रस्तुति 31 जुलाई को होंगी
30-Jul-2022
*आरकेएम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा यादें रफ़ी की प्रस्तुति*
रायपुर...आरकेएम म्यूजिकल ग्रुप न्यू शांति नगर की शांति नगर की संस्था के द्वारा स्थानीय चुनिंदा गायक कलाकारों द्वारा स्व.रफ़ी साहब की 31 जुलाई को पुण्यतिथि के अवसर पर बेहतरीन मधुर गीतों से स्वरांजली श्रोताओं के समकक्ष अर्पित की जाएगी। संस्था का प्रयास होगा की इस कार्यक्रम के द्वारा शहर के पुराने गायक कलाकार जो काफी समय से अपनी मधुर कर्णप्रिय गीतों से विभिन्न कार्यक्रमों में अलग-अलग के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध करते आ रहे हैं, सभी गायक इस बार एक मंच में होगें। आप सभी सादर आमंत्रित हैं आरकेएम म्यूजिकल ग्रुप के इस कार्यक्रम में जिसमें मो. रफी साहब , किशोर जी एवं मुकेश जी के चुनिंदे मधुर गीतों को श्रोताओं के समक्ष श्री बालू स्कूल देवेंद्र नगर में शाम 6 बजे से प्रस्तुत प्रारंभ होगी। इस कार्यक्रम के संरक्षक संजय श्रीवास्तव, अतिथिगण श्री जी. स्वामी, श्री बंटी भैईया, डॉ.अजय सहाय, डॉ. राकेश सालोमन नीरज फ्रण्णाजीड (एयर टेल )