मनोरंजन

MTV Roadies XX : Elvish Yadav की गैंग के Kushal Tanwar ने जीता शो, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइजमनी …

 एमटीवी के फेमस शो रोडीज डबल क्रॉस (MTV रोडीज XX) को फाइनली अपना विनर मिल गया है. शो की ट्रॉफी गैंग लीडर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की गैंग के कुशाल तंवर (Kushal Tanwar) उर्फ ‘गुल्लू’ ने जीत लिया है. इस सीजन में बतौर गैंग लीडर पहली बार शामिल होने वाले एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने जीतकर शो में अपनी अलग छाप छोड़ दी है. फिनाले में गुल्लू ने अपने साथ खेल रहे 6 को-कंटेस्टेंट को मात देकर ये ट्रॉफी अपने नाम किया है.एमटीवी के फेमस शो रोडीज डबल क्रॉस (MTV रोडीज XX) को फाइनली अपना विनर मिल गया है. शो की ट्रॉफी गैंग लीडर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की गैंग के कुशाल तंवर (Kushal Tanwar) उर्फ ‘गुल्लू’ ने जीत लिया है. इस सीजन में बतौर गैंग लीडर पहली बार शामिल होने वाले एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने जीतकर शो में अपनी अलग छाप छोड़ दी है. फिनाले में गुल्लू ने अपने साथ खेल रहे 6 को-कंटेस्टेंट को मात देकर ये ट्रॉफी अपने नाम किया है.



कौन हैं कुशाल तंवर
बता दें कि रोडीज में कुशाल तंवर (Kushal Tanwar) उर्फ ‘गुल्लू’ की शानदार गेम से सभी गैंग लीडर्स के साथ उनके को-कंटेस्टेंट भी उनके स्पोर्ट में थे. शो जीतने के बाद उनकी टीम को सभी लोग काफी खुश हो गए हैं. शो से पहले एलिमिनेट होने के बाद दोबारा शो में वाइल्डकार्ड गैंग लीडर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) की गैंग में शामिल होकर खेलने वाले ‘गुल्लू’ ने टिकट टू फिनाले जीतकर अपने गैंग लीडर को डबल क्रॉस करके अपने पूराने गैंग वापसी कर लिया था. पेशे से वो एक बॉक्सर हैं. इसका साथ ही वो एक डिजिटल क्रिएटर भी हैं. कुशाल तंवर (Kushal Tanwar) को इंस्टाग्राम पर 311k लोग फॉलो करते हैं. ट्रॉफी के साथ-साथ ‘गुल्लू’ ने करिज्मा एक्सएमआर (Karizma XMR) बाइक और 10 लाख की प्राइजमनी भी जीत लिया है.


वहीं, गैंग लीडर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपने गैंग के मेंबर की जीत से काफी खुश हैं. कुशाल तंवर (Kushal Tanwar) उर्फ ‘गुल्लू’ की जीत पर अपना रिएक्शन देते हुए एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने कहा- ‘पहले दिन से ही मैंने गुल्लू में जोश देखा. उसने सिर्फ टास्क ही नहीं जीते, उसने दिल भी जीते. उसका सफर बताता है कि रोडीज डबल क्रॉस क्या है. मैं अपने पहले सीजन में इससे बेहतर गैंग मेंबर की उम्मीद नहीं कर सकता था.’


शो जीतने के बाद भावुक हुए कुशाल तंवर
बता दें कि एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस (MTV रोडीज XX) के विनर का टाईटल जीतकर कुशाल तंवर (Kushal Tanwar) उर्फ ‘गुल्लू’ काफी इमोशनल हो गए थे. अनुभव शेयर करते हुए ‘गुल्लू’ ने कहा- “यह सिर्फ एक खिताब नहीं है, यह हर उस आवाज की जीत है जो कभी सुनी नहीं गई. जब कोई साथ नहीं था, तब मैंने खुद को आगे बढ़ाया. यह जीत मेरी नहीं, उन सभी की है जो कभी खुद को अकेला महसूस करते हैं.
 

Leave Your Comment

Click to reload image