आप अपनी पानी टंकी साफ करने से है परेशान...बस पानी में डाल दें ये लकड़ी... फिर कभी टंकी साफ करने की नहीं होगी जरूरत...
06-Nov-2024
ऐसे ही जानकारी के मुताबिक यह अजीब तरीका जिंदगी में हर कोई उपयोग करता है ऐसा तरीका मिला है ।मेडिसिनल प्लांट एक्सपर्ट रविकांत बताते हैं कि जामुन की लकड़ी में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो पानी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और कवक को मारने में मदद करते हैं.यही कारण है कि जामुन की लकड़ी पानी की टंकी में डालने से टंकी में शैवाल और हरी काई नहीं जमती है. साथ में पानी की ताजगी भी लंबे समय तक बनी रहती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पानी की शुद्धता एवं टंकी की सफाई की समस्या से दुनिया का लगभग हर एक परिवार परेशान है. टंकी चाहे 10 हज़ार लीटर की हो या फिर 500 लीटर की, क्लीनिंग का काम बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. ज्यादा दिन तक सफाई नहीं करने की वजह से फंगस लगने के साथ बैक्टीरिया की वजह से पानी के सड़ने की समस्या भी शुरू हो जाती है.ऐसे में पीना तो दूर, पानी के शरीर पर पढ़ने तक से इन्फेक्शन एवं एलर्जी का खतरा मंडराने लगता है. बस, इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए, विशेषज्ञों ने इसके प्रमाणित तथा बेहद ही सरल समाधान की पूरी जानकारी साझा की है.
इन गुणों से भरा होता है जामुन का हर भाग
हालांकि पिछले 12 वर्षों से कार्यरत, मेडिसिनल प्लांट एक्सपर्ट रविकांत पांडे बताते हैं कि जामुन एक ऐसा पेड़ है, जिसके फल, बीज, लकड़ी एवं पत्तों में एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबियल, एंटी एलर्जिक तथा एंटी डायबिटिक जैसे दर्जनों गुण पाए जाते हैं.यही कारण है कि दांत साफ करने से लेकर खाने तक में जामुन का उपयोग बेहद लाभप्रद एवं स्वास्थ्य वर्धक माना जाता है.
पानी को सड़ने से बचाते हैं फाइटोकेमिकल्स
वहीं, रविकांत बताते हैं कि मुख्य रूप से जामुन की लकड़ियों में पाए जाने वाले फाइटोकेमिकल्स जिसे “सिज़ीजियम क्यूमिनी स्कील्स” ने नाम से जाना जाता है, पानी में पनपने वाले बैक्टीरिया एवं फंगस को खत्म कर लम्बे समय तक उसकी ताज़गी को बनाए रखने का काम करता है.ऐसे में यदि आप जामुन की लकड़ियों को पानी की टंकी में डालते हैं, तो इससे कम से कम एक दशक तक न तो टंकी में फंगस की समस्या दिखेगी और न ही पानी के सड़ने की समस्या पैदा होगी.
ऐसे करें इस्तेमाल
दरअसल जानकारों की माने तो, टंकी के पानी को खराब होने से बचाने के लिए आपको बस जामुन की लकड़ी को घर लाना है और उसे अच्छी तरह से साफ कर पानी की टंकी में डाल देना है.ध्यान रहे कि एक हज़ार लीटर की क्षमता वाली पानी टंकी में कम से कम 200 ग्राम जामुन की लकड़ी का उपयोग जरूर करें.
टंकी की सफाई एवं पानी के खराब होने की समस्या से छुटकारा
फिलहाल, समझने वाली बात यह है कि टंकी में आप लकड़ियों के अलावे जामुन के पत्तों का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन, चुकी जामुन की लकड़ी बेहद मजबूत तथा पानी में न सड़ने वाले गुण से भरी रहती है, इसलिए टंकी में इसका उपयोग ज्यादा बेहतर माना गया है.विशेषज्ञों का दावा है कि एक बार इस उपाय को करने के बाद, भविष्य में कई दशकों तक आपको टंकी की सफाई सहित पानी की ताज़गी की चिंता से छुटकारा मिल जाएगा.