भयंकर सर्दी-खांसी ठीक कर देगी ये कच्चे लहसुन की माला, जानें क्या है इसका कारण…
बरसात के मौसम में बार बार भीगने के कारण ठंड लगने और सर्द-गर्म होने से बच्चे-बड़े सभी की तबियत खराब होती है. सभी लोग सर्दी खासी से परेशान रहते हैं और इसके लिए तरह-तरह की दवाइयां भी खाते-पीते हैं.कमजोर इम्युनिटी के कारण भी लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं.और एक बार बीमार पड़े तो चार से पांच दिन का समय ऐसे ही निकल जाता है. और जब दवाओं से भी राहत न मिले तो ऐसे में हमारी दादी-नानी के नुस्खें बहुत काम आते हैं. और इन्हीं नुस्खें में एक है लहसुन की माला पहनना. इस माला को पहनने से सर्दी खांसी बिल्कुल ठीक हो जाती है.आइए जानते हैं कैसे.