Chanakya Niti: इन लोगों से रहें सावधान! सांप-बिच्छू से भी ज्यादा होते है खतरनाक, समय रहते बना लें दूरी…
03-May-2025
Chanakya Niti: रोजमर्रा की ज़िंदगी में अलग-अलग तरह के लोगों से मिलते हैं. कुछ हमारे अपने होते हैं तो कुछ सिर्फ दिखावे के लिए साथ होते हैं. ऐसे में कौन अपना है और कौन सिर्फ मतलब के लिए जुड़ा है, यह समझना आसान नहीं होता. लेकिन चाणक्य नीति में ऐसी कई बातें बताई गई हैं जो आज भी हमारी ज़िंदगी में बहुत काम आ सकती हैं.
आचार्य चाणक्य, जो मौर्य साम्राज्य की नींव रखने वाले प्रमुख रणनीतिकार और विद्वान थे, उन्होंने अपने नीति शास्त्र में कुछ खास तरह के लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है. उनके अनुसार, कुछ लोग जहरीले सांप और बिच्छू से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं. अगर समय रहते ऐसे लोगों से दूरी नहीं बनाई, तो नुकसान तय है. आइए जानते हैं कौन हैं वो लोग जिनसे चाणक्य ने बचकर रहने की सलाह दी है:
1. चालाक और लालची लोग
ऐसे लोग सिर्फ अपने फायदे की सोचते हैं. ये न आपकी सफलता बर्दाश्त कर पाते हैं और न ही आपके सुख से खुश होते हैं. जब आप किसी मुसीबत में होते हैं तो ये मदद करने के बजाय आपको और नीचे गिराने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों से जितनी दूरी बनाएं, उतना अच्छा.
2. घमंडी और स्वार्थी लोग (Chanakya Niti)
जो लोग खुद को सबसे ऊपर समझते हैं और हर बात में सिर्फ अपना फायदा देखते हैं, उनसे सावधान रहना जरूरी है. ये सामने कुछ और होते हैं और पीठ पीछे कुछ और. इन पर भरोसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है.
3. हद से ज्यादा मजाक करने वाले लोग (Chanakya Niti)
कुछ लोग हर बात को मजाक में ले लेते हैं और दूसरों को नीचा दिखाकर हंसी कमाने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोग जरूरत पड़ने पर मदद नहीं करते लेकिन आपकी परेशानियों का मजाक जरूर बनाते हैं. इनके साथ रहना आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा सकता है.
4. गुस्सैल और चिड़चिड़े लोग
चाणक्य ने गुस्से को सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. जो लोग जल्दी गुस्सा हो जाते हैं, वे किसी भी बात पर नियंत्रण खो बैठते हैं. इनसे दूरी बनाकर रखना ही सही है, क्योंकि ऐसे लोग अपने साथ-साथ दूसरों का भी नुकसान कर सकते हैं.
5. नशे की लत वाले लोग (Chanakya Niti)
नशे में डूबे लोगों को न खुद की फिक्र होती है, न दूसरों की. ये लोग कब क्या कर जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता. इनके साथ अपनी कोई निजी बात शेयर करना भी खतरे से खाली नहीं होता. इनके बर्ताव में कोई स्थिरता नहीं होती, और ये किसी के लिए भरोसेमंद नहीं होते.