07 May 2025 Panchang : बुधवार को रहेगा हर्षण योग, जानिए 07 मई के सभी शुभ मुहूर्त …
07-May-2025
7 मई बुधवार को बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. यह तिथि 6 मई सुबह 08:38 से 7 मई सुबह 10:20 तक रहेगी. बुधवार को गणपति जी की पूजा करना न भूलें. पंचांग के अनुसार सूर्य मेष राशि में रहेगा. वहीं चंद्रमा 08 मई सुबह 12:57 AM तक सिंह राशि उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा. जानते है शुभ मुहूर्त, शुभ योग-नक्षत्र और राहुकाल समय.
शुभ योग और नक्षत्र
व्याघात योग – 7 मई सुबह 12:29 से 8 मई सुबह 01:04 तक.
हर्षण योग – 8 मई सुबह 01:04 से 9 मई सुबह 01:56 तक.
पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र – 6 मई दोपहर 03:52 से 7 मई शाम 06:17 तक.
उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र – 7 मई शाम 06:17 से 8 मई रात्रि 09:06 तक.
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय का समय – 7 मई सुबह 5:53 बजे.
सूर्यास्त का समय – 7 मई शाम 6:53 बजे.
चन्द्रोदय का समय -7 मई दोपहर 2:37 बजे.
चन्द्रास्त का समय – 8 मई सुबह 3:09 बजे.
शुभ और अशुभ काल
अभिजीत मुहूर्त – कोई नहीं है.
अमृत काल – सुबह 11:14 से दोपहर 12:59 तक.
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04:16 से सुबह 05:04 तक.
राहुकाल – दोपहर 12:23 से दोपहर 2:00 तक.