10 June 2025 Panchang : मंगलवार को 11 बजकर 36 मिनट तक रहेगी चतुर्दशी तिथि, जानिए अनुराधा नक्षत्र का क्या है समय …
10-Jun-2025
10 June 2025 Panchang : 10 जून यानी मंगलवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. चतुर्दशी तिथि 10 जून को दोपहर पहले 11 बजकर 36 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जाएगी. मंगलवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की व्रत आदि की पूर्णिमा है. मंगलवार की दोपहर 1 बजकर 45 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा. साथ ही शाम 6 बजकर 2 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा.
10 जून 2025 का शुभ मुहूर्त
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि- मंगलवार की दोपहर पहले 11 बजकर 36 मिनट तक रहेगी, फिर पूर्णिमा तिथि लग जाएगी.
सिद्ध योग- 10 जून दोपहर 1 बजकर 45 मिनट तक.
अनुराधा नक्षत्र- 10 जून शाम 6 बजकर 2 मिनट तक.
10 जून व्रत त्योहार- पांचवां बड़ा मंगल और पूर्णिमा वट सावित्री व्रत.
अभिजीत मुहूर्त- 10 जून सुबह 11:53 से 12:49 बजे तक.
राहुकाल का समय
दिल्ली- दोपहर बाद 03:49 – 05:34 PM
मुंबई- दोपहर बाद 03:57 – 05:36 PM
चंडीगढ़- दोपहर बाद 03:53 – 05:39 PM
लखनऊ- दोपहर बाद 03:32 – 05:16 PM
भोपाल- दोपहर बाद 03:42 – 05:24 PM
कोलकाता- दोपहर 02:58 – 04:39 PM
अहमदाबाद- शाम 04:01 – 05:43 PM
चेन्नई- दोपहर बाद 03:21 – 04:58 PM
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 05:23 बजे
सूर्यास्त- शाम 07:19 बजे