पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या मानसा में AK - 47 से गोलियां दागीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा हत्यारा कोई भी हो बख्शा नही जाएगा
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है । उन पर मानसा के गांव जवाहरके में AK - 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई । फायरिंग में मूसेवाला की जान चली गई और उनके 2 साथी जख्मी हो गए । पंजाब में CM भगवंत मान की अगुआई वाली AAP सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी । सिद्धू मूसेवाला साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे । उसी दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग की । घर से करीब 5 किमी दूर ही मूसेवाला को गोलियां मार दी गई । मूसेवाला खुद थार जीप चला रहे थे । उन पर करीब 30 से 40 फायर किए गए । फायरिंग इतनी ताबड़तोड़ हुई कि मूसेवाला अपनी सीट से हिल तक नहीं सके । मूसेवाला को गैंगस्टर्स से धमकी मिल रही थी । हालांकि , पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं किया है , लेकिन लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम आने की चर्चा है । मूसेवाला के पास पहले 8 से 10 गनमैन थे , जिन्हें घटाकर पहले 4 किया गया । शनिवार को सरकार ने उनके पास सिर्फ 2 ही गनमैन छोड़े थे । हत्या के वक्त यह दोनों भी उनके साथ नहीं थे ।