देश-विदेश

बड़ी खबर: मशहूर गायक और संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी का निधन

 गायक और संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी का निधन हो गया है. 70 वर्षीय बप्पी लहरी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंत‍िम सांसे लीं. 

 
मंगलवार रात बप्पी लहरी की तबीयत अचानक काफी ब‍िगड़ गई. उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोश‍िश की पर नाकामयाब रहे. बप्पी लाह‍िड़ी पिछले कुछ समय से बीमार थे. उन्हें पिछले साल से ही अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा था.  
 
अभी मनोरंजन जगत में लता मंगेशकर के निधन से लोग उबरे भी नहीं थे कि बप्पी लहरी के गुजरने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.

Leave Your Comment

Click to reload image