देश-विदेश

नाई का बेटा खेलेगा आईपीएल, गरीबी देख कोच ने माफ कर दी थी फीस... अब राजस्थान रॉयल्स ने लगाई बोली

 दिल्ली/16 फरवरी,2022- बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को हुए आईपीएल ऑक्शन 2022 के नीलामी में इंदौर के आवेश खान को 10 करोड़ में तो वहीं वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ में खरीदने के बाद रीवा के कुलदीप सेन की चर्चा चारों ओर शुरु हो गई थी. 13 फरवरी की देर रात राजस्थान रॉयल्स ने रीवा के कुलदीप को 20 लाख में खरीद कर युवा खिलाड़ी को एक बड़ा प्लेटफार्म दे दिया है. कुलदीप सेन जिले से लगा हुआ एक छोटे से गांव हरिहरपुर के निवासी है. कुलदीप ने अपने शुरुआती शिक्षा अपने गांव के ही एक गवर्नमेंट स्कूल से की है.

 
बता दें कि कुलदीप के पिता रामपाल सेन रीवा शहर के सिरमौर चौराहे में सैलून की दुकान चलाते है. और घर परिवार का उसी से गुजारा होता है. उन्होंने बताया कि सैलून की दुकान से होने वाली कमाई से ही तीनों बेटों की पढ़ाई लिखाई कराई है. उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही कुलदीप का क्रिकेट खेलने में बेहद मन लगा हुआ था.पिता से चोरी ने कुलदीप क्रिकेट खेला करते थे।

Leave Your Comment

Click to reload image