देश-विदेश

सुप्रीम कोर्ट में आज 10 वीं -12 वीं की परीक्षा पर सुनवाई : याचिका में ऑफलाइन परीक्षा की मांग ; CBSE , ICSE समेत सभी राज्यों के बोर्ड एग्जाम पर होगा फैसला

 देश भर में 10 वीं और 12 वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगी । 

 
याचिका में CBSE , ICSE और NIOS समेत सभी राज्यों के तरफ से आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन यानी फिजिकल बोर्ड एग्जाम को रद्द करने की मांग की गई है । इस मामले में कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की अपील मंजूर की थी । इसके बाद जस्टिस ए . एम . खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका की अग्रिम प्रति केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) के स्थायी वकील और अन्य प्रतिवादियों को देने का निर्देश दिया था ।
 
याचिकाकर्ता के वकील ने मंगलवार को कोर्ट में कहा कि कोरोना केस घटने के बावजूद ऑफलाइन कक्षाएं आयोजित नहीं की गई । वहीं , कक्षाएं भी पूरी नहीं हुई हैं तो फिर ऑफलाइन परीक्षाएं कैसे आयोजित की जा सकती हैं ? इन्हें रद्द करना चाहिए और वैकल्पिक मूल्यांकन प्रक्रिया तैयार की जानी चाहिए । इसके बाद जस्टिस ए . एम . खानविलकर की बेंच ने मौखिक रूप से पूछा कि बिना कोर्स पूरा किए परीक्षा कैसे हो सकती है ? बता दें कि CBSE ने 10 वीं और 12 वीं की टर्म- II बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित करने का फैसला किया है ।

Leave Your Comment

Click to reload image