सुप्रीम कोर्ट में आज 10 वीं -12 वीं की परीक्षा पर सुनवाई : याचिका में ऑफलाइन परीक्षा की मांग ; CBSE , ICSE समेत सभी राज्यों के बोर्ड एग्जाम पर होगा फैसला
23-Feb-2022
देश भर में 10 वीं और 12 वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगी ।
याचिका में CBSE , ICSE और NIOS समेत सभी राज्यों के तरफ से आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन यानी फिजिकल बोर्ड एग्जाम को रद्द करने की मांग की गई है । इस मामले में कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की अपील मंजूर की थी । इसके बाद जस्टिस ए . एम . खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका की अग्रिम प्रति केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) के स्थायी वकील और अन्य प्रतिवादियों को देने का निर्देश दिया था ।
याचिकाकर्ता के वकील ने मंगलवार को कोर्ट में कहा कि कोरोना केस घटने के बावजूद ऑफलाइन कक्षाएं आयोजित नहीं की गई । वहीं , कक्षाएं भी पूरी नहीं हुई हैं तो फिर ऑफलाइन परीक्षाएं कैसे आयोजित की जा सकती हैं ? इन्हें रद्द करना चाहिए और वैकल्पिक मूल्यांकन प्रक्रिया तैयार की जानी चाहिए । इसके बाद जस्टिस ए . एम . खानविलकर की बेंच ने मौखिक रूप से पूछा कि बिना कोर्स पूरा किए परीक्षा कैसे हो सकती है ? बता दें कि CBSE ने 10 वीं और 12 वीं की टर्म- II बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित करने का फैसला किया है ।