इंडियन एम्बेसीज के चलते फंसे भारतीय स्टूडेंट , न बोला जा रहा न सांस ले पा रहे , ठंड से हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ा
यूक्रेन से वतन वापसी की उम्मीद में पोलैंड बॉर्डर पर पहुंचे सैकड़ों मेडिकल छात्र अब भूख - प्यास और जमा देने वाली ठंड से जूझ रहे हैं । 30 किलोमीटर पैदल चलकर बॉर्डर पहुंचे ये छात्र पिछले 24 घंटे से पोलैंड में दाखिल होने का इंतजार कर रहे हैं । उन्हें यहां बॉर्डर क्रॉस करने से रोक दिया गया है । वे पोलैंड और यूक्रेन स्थित भारतीय एम्बेसीज के निर्देशों में विरोधाभास के चलते फंस गए हैं । इनमें से कई छात्र हाइपोथर्मिया यानी ठंड की वजह से शरीर के तापमान में तेजी से गिरावट वाली कंडीशन के शिकार हो चुके हैं । रूस की बमबारी से बचकर निकले ये छात्र माइनस तीन डिग्री में खुले आसमान के नीचे नई चुनौतियों से जूझ रहे हैं और अब वीडियो शेयर कर भारत सरकार से मदद की गुहार कर रहे हैं ।