खेल

छत्तीसगढ़ स्टेट सबजूनियर , कैडेट एवम जूनियर कुराश चैंपियनशिप का आयोजन

छत्तीसगढ़ स्टेट सबजूनियर , कैडेट एवम जूनियर कुराश चैंपियनशिप का आयोजन श्री रावतपूरा सरकार  इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 14 अगस्त को हुआ जिसमें चैंपियनशिप का शुभारंभ  मुख्य अतिथि मनीष बंछोर (ओ.  एस. डी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ) विशिष्ट अतिथि के. रवि कुमार उपाध्यक्ष नगर पालिका कुम्हारी ,विशिष्ट अतिथि  आदित्य सिंह सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन  सुश्री आलोका साहू प्राचार्या श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी के उपस्थित में हुआ जिसमें प्रदेश के सात जिलों ने अपनी उपस्थित दर्ज की , चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु , बैजनाथ गुप्ता टेक्निकल सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन , ओमप्रकाश मिश्रा , वर्षा मिरी , शिव ध्रुव, दीनू यादव , सरस्वती  यादव ने सहयोग किया, वही चैंपियनशिप के समापन में प्राचार्या सुश्री आलोका साहू ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया चैंपियनशिप में सर्वाधिक मेडल दुर्ग कॉर्पोरेशन टीम ने जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया वही बलौदाबाजार भाटापारा  जिले की टीम ने चैंपियनशिप में रनर अप के स्थान हासिल किया , जबकि दुर्ग जिले की टीम ने तीसरा स्थान चैंपियनशिप में हासिल किया। 

Leave Your Comment

Click to reload image