जिले को कुराश टीम ने जीते सर्वाधिक पदक
जिले को कुराश टीम ने जीते सर्वाधिक पदक
बलौदाबाजार भाटापारा जिले सब जूनियर , कैडेट एवम जूनियर कुराश टीम ने श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में आयोजित छत्तीसगढ़ सबजूनियर ,कैडेट एवम जूनियर कुराश चैंपियनशिप में अपने उच्चतम खेल का प्रदर्शन करते हुए 16 गोल्ड मेडल , 6सिल्वर मेडल , 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया विजेता खिलाडियो मेँ कुणाल यदु , यश वलेचा ,तेज पटेल , कनिष्क श्रीवास्तव , अभिनव यादव , डिगेश्वर यादव , आयुश शर्मा , सागर साहू , युवराज वर्मा , राजकुमार ध्रुव , दीपक यादव , ज्ञानेंद धृतलहरे , तनिष्का ताम्रकार , रोशनी वैष्णव , भूमिका डोन्डे , राजेश्वरी बंजारे , ने अपने वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीता , वही तुषार वैष्णव , मधुकर बघेल , कल्पना ध्रुव , आयुष भारिया ,निशांत वर्मा , विनिशा वर्मा ने अपने वजन वर्ग में सिल्वर मेडल जीता , वही देवेंद्र ध्रुव , समीर घृतेश ने अपने वजन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता , पदक विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष बंछोर ( ओ .एस .डी मा. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़), के रवि कुमार उपाध्यक्ष नगर पालिका उपाध्यक्ष कुम्हारी , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन के सचिव आदित्य सिंह , टेकनिकल सेक्रेटरी बैजनाथ गुप्ता , सदस्य आशीष यादव , राष्ट्रीय निर्णायक ओमप्रकाश मिश्रा ,बलौदाबाजार भाटापारा जिला सचिव वर्षा मिरी को कोच , शिव ध्रुव , रमा टण्डन , ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।