रोजगार
8वीं पास के लिए शानदार मौका; आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर होगी भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि
दंतेवाड़ा। एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, डी.के.एस. भवन रायपुर के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत हिरानार के सरपंच पारा, तथा ग्राम मड़से के स्कूल पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका रिक्त पद पर नियमानुसार पूर्ति किया जाना हैं।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में निकली बंपर वैकेंसी, प्राचार्य, शिक्षक समेत 192 पदों पर होगी भर्ती,
बालोद। शिक्षा क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। बालोद जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कुल 192 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर संविदा और प्रतिनियुक्ति आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
व्यापमं ने परीक्षाओं के नियमों में किया बदलाव, जूते और फूल शर्ट पर बैन, पढ़िए सभी दिशा – निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने नियमों में बदलाव किया है। परीक्षाओं में अब जूते पहनकर आने पर रोक रहेगी। अभ्यर्थियों को फुटवियर के रूप में चप्पल पहनकर आना होगा। इसी तरह आधी बांह के कपड़े ही मान्य किए जाएंगे। कान में ज्वेलरी पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। 20 जुलाई को होने वाली सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा इसी नियम के तहत होगी।
फार्मासिस्ट के 25 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए आवेदन करने की अंतिम तारीख…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर दी है. परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
युवाओं के लिए खुशखबरी ! आठ वर्ष बाद RRB के जरिए ट्रेन नियंत्रकों की सीधी भर्ती फिर शुरू करेगा रेल मंत्रालय
रेल मंत्रालय ट्रेन नियंत्रकों के 60 प्रतिशत पदों को रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरेगा। मंत्रालय ने 25 जून को यह घोषणा की। मंत्रालय द्वारा घोषित सुधारों के अनुसार, नियंत्रण विभाग में 60 प्रतिशत रिक्तियां बोर्ड द्वारा सीधी भर्ती के जरिये स्नातक स्तर के अभ्यर्थियों से भरी जाएंगी।
अग्निशमन विभाग में होगी भर्ती, ऑनलाईन आवेदन 1 जुलाई से
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग के 295 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट https://cghgcd.gov.in के माध्यम से 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक किया जा सकता है। इनमें स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक), वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर, फायर मेन, स्टोर कीपर, मैकेनिक, वाचरूम ऑपरेटर एवं वायरलेस ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
Agniveer Admit Card 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड जारी, स्टेप-बाय-स्टेप लिंक से करें डाउनलोड
इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आज, 16 जून 2025 को जारी किए जा रहे हैं. जो उम्मीदवार भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपने प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से जल्द ही डाउनलोड कर सकेंगे. अग्निवीर एडमिट कार्ड (Agniveer Admit Card) डाउनलोड करने के लिए लिंक सक्रिय होगा, जिसके लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
बेरोजगारों को व्यवसाय शुरू करने दिया जाएगा ऋण..आवेदन शुरू..
दुर्ग। जिले के बेरोजगारों को खुद का व्यवसाय शुरू करने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. दुर्ग द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग अंतर्गत बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना का लाभ दिया जाएगा।
दरअसल, इस योजना के अंतर्गत छोटे-छोटे व्यवसायियों को अंत्योदय स्वरोजगार योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को बैंक के माध्यम से ऋण प्रदाय कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सकेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक किसी भी प्रकार का वैध व्यवसाय जैसे खोमचे, पान दुकान, मोटर सायकिल रिपेयरिंग, टेलरिंग, सिलाई मशीन, मोची दुकान, गुपचुप ठेला, सब्जी धंधा आदि छोटे-छोटे व्यवसाय संचालित करने हेतु अंत्योदय एवं आदिवासी योजनान्तर्गत ऋण हेतु आवेदन कर सकते है।
फिलहाल, आवेदन की पात्रता हेतु आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो, जाति प्रमाण पत्र धारक हो, आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र हेतु 1 लाख 50 हजार वार्षिक आय से अधिक न हो (तहसीलदार द्वारा जारी), निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पेन कार्ड की छायाप्रति, उद्यमी पंजीयन प्रमाण पत्र (आवेदक के संबंधित बैंक शाखा की मांग अनुसार) एवं किसी बैंक में कोई कर्ज बकाया न हो का 10 रूपए के स्टाम्प पेपर में नोड्यूज होना आवश्यक है।
खत्म हो रहा IITs का जादू?:रिसर्च, स्कॉलरशिप के लिए JEE टॉपर्स चुन रहे IISc, MIT; कैसे बदल रहा एस्पिरेंट्स का ट्रेंड
AI तकनीक से हो रही आवेदनों की जांच:10 भर्तियों में अपात्र उम्मीदवारों को RPSC ने दिया अंतिम मौका, कल तक वापस लें आवेदन
छत्तीसगढ़ में मौका है नौकरी, ट्रेनिंग से लेकर उचित मूल्य दुकान संचालन का,
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आई हैं कुछ बेहद अहम और उपयोगी जानकारियां, जो आपका भविष्य बदल सकती हैं। चाहे बात हो सरकारी उचित मूल्य दुकान के संचालन की, बच्चों के प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश और स्किल से जुड़ी अपडेट्स की, या फिर महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में नौकरी के नए अवसरों की। हर खबर खास है और आपके हित से सीधा जुड़ी हुई है। ऐसे में जरूरी है कि आप इन जानकारियों से अपडेट रहें, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि कोई सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल जाए और आपको पता भी न चले। तो आइए काम की खबर के बारे में जानते हैं।
छत्तीसगढ़ में होगी शिक्षकों की भर्ती, पहले चरण में 5,000 पदों पर होगी नियुक्ति
UPSC Job : यूपीएससी ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती..29 मई आवेदन की अंतिम तिथि..जल्द करें आवेदन
तकनीकी और प्रोफेशनल क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए जॉब का सुनहरा मौका है।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 84 पद भरे जाएंगे।
आवेदन तिथि
योग्य उम्मीदवार 29 मई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्तियां
आयोग असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर, ट्रेनिंग ऑफिसर सहित अन्य पद पर भर्ती करेगा।
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई (BE) या बीटेक (B.Tech), एमई (ME) या एमटेक (M.Tech) जैसी इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता भी स्वीकार्य है।
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष है, लेकिन विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा में भिन्नता हो सकती है। इसलिए उम्मीदवारों को संबंधित पद की आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई आयु सीमा की शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ना आवश्यक है।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी जैसे उच्च शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव या भर्ती परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसमें न्यूनतम योग्यता अंक यूआर/ईडब्ल्यूएस के लिए 50, ओबीसी के लिए 45 और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 40 (100 में से) निर्धारित हैं। यदि आवश्यक हुआ तो भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है, जिसमें साक्षात्कार और परीक्षा का वेटेज क्रमशः 75:25 रहेगा।
ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
• अब होमपेज पर उपलब्ध “भर्ती- ऑनलाइन भर्ती आवेदन” सेक्शन पर क्लिक करें।
• इच्छित पद के लिए आवेदन फॉर्म खोलें, सभी आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
• निर्धारित शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
• आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें।
• अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ध्यान दें कि भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2025 तय की गई है। अगर आप इस तिथि तक आवेदन करते हैं तभी आपका आवेदन मान्य माना जाएगा।
JE Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका..जल संसाधन विभाग में निकली भर्तियाँ..आवेदन इस तारीख तक
छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में उप अभियंता (सिविल) और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार अभ्यर्थियों के लिए एक खास सुविधा जोड़ी गई है, जो इसे अन्य सरकारी भर्तियों से अलग बनाती है।
राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों को, यदि वे परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, तो उनका परीक्षा शुल्क सरकार द्वारा वापस कर दिया जाएगा। यह सुविधा खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है, ताकि कोई भी प्रतिभाशाली उम्मीदवार आर्थिक कारणों से परीक्षा से वंचित न रह जाए।
ऑनलाइन आवेदन 20 जून 2025 तक किए जा सकते (Chhattisgarh JE Recruitment 2025)हैं, और परीक्षा 20 जुलाई 2025 को निर्धारित है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डिजिटल माध्यम से ही मान्य होगा और वापसी केवल उसी बैंक खाते में की जाएगी, जिससे भुगतान किया गया हो।
अभ्यर्थी cgvyapam.cgstate.gov.in पोर्टल पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते (Chhattisgarh JE Recruitment 2025)हैं और आवेदन कर सकते हैं।