छत्तीसगढ़ संवाददाता
लखनपुर, 7 जून। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा में शुक्रवार की रात सडक़ पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्रामीण की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक करमु राम जजगा डोकरनारा निवासी अपने ससुराल माड़ीडांड जिला सूरजपुर गया था। शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे वह बस से अपने गृह ग्राम वापस लौटा। नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा का रोडक्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।
सर में गंभीर चोट होने पर मौके पर ही करमू राम की मौत हो गई। सूचना उपरांत डायल 112 के आरक्षक रामकुमार यादव चालक राकेश बड़ा, शव वाहन चालक महमूद खान, भाजपा नेता विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर परिजनों के साथ लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और शव को मच्र्युरी में रखा गया है।
पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। परिजनों की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है और दुर्घटना कारित वहान की तलाश जारी है।
गाड़ी पर नंबर नहीं, सुरक्षा संकेत भी नदारद
छत्तीसगढ़ संवाददाता
प्रतापपुर, 7 जून। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम करंजवार में शुक्रवार रात हुए एक सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब बाजार से लौट रहे दो बाइक सवार युवक, सडक़ पर गलत तरीके से खड़ी खाद से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराए।
शुक्रवार रात लगभग 8.30 बजे, ग्राम हरिहरपुर (चैनपुर )निवासी अलख निरंजन और शोमारू साय बाजार से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जब वे करंजवार गांव में स्थित रईस मिल और सरकारी खाद्य भंडार के सामने पहुंचे, तब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद लोड हो चुकी थी और सडक़ पर ही खड़ी थी।
ट्रैक्टर चालक खाद लोड करने के बाद हाथ-पैर धोने के लिए बगल के नल पर चला गया था, और वाहन को बिना किसी चेतावनी चिन्ह, रेडियम पट्टी या रिफ्लेक्टर लगाए सडक़ पर छोड़ दिया गया था। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने ट्रॉली के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अलख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शोमारू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायल को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे से निकालकर तुरंत प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली प्रतापपुर के ग्राम गोरगी की बताई जा रही है, जिसकी स्थिति और लापरवाही ने दुर्घटना को और भयावह बना दिया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में आगे या पीछे कहीं भी नंबर प्लेट नहीं थी, जो मोटर व्हीकल एक्ट का सीधा उल्लंघन है।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को ज़ब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर वाहन व चालक की पहचान के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस दौरान पूरे गांव में शोक का माहौल रहा।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
यह हादसा न केवल लापरवाही का नतीजा था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सरकारी खाद्य भंडार जैसे स्थलों पर ट्रैफिक नियंत्रण, सुरक्षा मानकों और पार्किंग व्यवस्था को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं क्योंकि रात के समय भारी वाहन अक्सर बिना किसी सुरक्षा संकेत के सडक़ पर खड़े रहते हैं। प्रशासन और संबंधित विभागों को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई हो।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 जून। शनिवार को सरगुजा संभाग में ईद उल अजहा का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में ईद की दो रकत नमाज अता की गई। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद उल अजहा की बधाई दी। नमाज के बाद समाज के लोगों ने देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। वहीं समाज के लोगों द्वारा नमाज उपरान्त कुर्बानी की रस्म अदा की गई।
ज्ञात हो कि मुस्लिम समाज द्वारा बकरीद के त्यौहार को लेकर लंबे समय से तैयारियां की जा रही थी। ईद उल अजहा को लेकर ईदगाह व मस्जिदों में कमेटियों द्वारा व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए थे।
ईद उल अजहा को लेकर इस बार लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। ईद उल अजहा की नमाज को लेकर सुबह से ही समाज के लोग ईदगाह व मस्जिदों में पहुंचने लगे थे। ईदगाह में पेश इमाम द्वारा बकरीद के बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों ईमान के रास्ते पर चलने, आपसी भाईचारे की सीख दी गई।
शनिवार को ईदगाह में सुबह 8.30 बजे बकरीद की नमाज अता की गई। ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश इमाम अबरार अहमद द्वारा ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज पढ़ाई गई, जबकि जामा मस्जिद में 9 बजे हाफिज व कारी असीमुद्दीन द्वारा नमाज पढ़ाई गई, वहीं तकिया शरीफ व केंद्रीय जेल में भी लोगों ने नमाज पढ़ी।
शहर के रसूलपुर स्थित नाजमिया मस्जिद में सुबह 7.30 बजे मोहम्मद सगीर अहमद मिस्बाही द्वारा नमाज पढ़ाई गई। इसके साथ ही शहर व जिले की ईदगाह, मस्जिदों में नमाज पढ़ाई गई। नमाज के बाद समाज के लोगों ने अपने व परिवार की सुख-समृद्धि के साथ ही देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ मांगी।
ईद उल अजहा के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गए मिलकर ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी।
नमाज के बाद समाज के लोगों ने कब्रिस्तान में जाकर अपने परिवार के सदस्यों की कब्र पर फातिहा पढऩे के बाद कुर्बानी की रस्म अता की। बकरीद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा भी ईदगाह व कब्रिस्तान में व्यापक इंतजाम किए गए थे।
Acer Swift Neo: अगर आप एक नए, स्टाइलिश और शक्तिशाली लैपटॉप की तलाश में हैं, तो आपकी खोज Acer Swift Neo पर खत्म हो सकती है। एसर ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया AI-पावर्ड प्रीमियम लैपटॉप लॉन्च किया है। यह लैपटॉप विशेष रूप से उन प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें हल्के वजन के साथ तेज परफॉर्मेंस की दरकार होती है।
शानदार डिस्प्ले अनुभव – Acer Swift Neo Acer Swift Neo की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका 14 इंच का OLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले WUXGA रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है और 100% sRGB कलर एक्यूरेसी प्रदान करता है, जो ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे कामों के लिए इसे एकदम सटीक बनाता है। इसकी 92% NTSC कलर एक्यूरेसी के साथ, कोई भी कंटेंट देखना एक शानदार विजुअल अनुभव बन जाता है, जिसमें रंग जीवंत और ब्राइटनेस बेहतरीन होती है।
दमदार परफॉर्मेंस – Acer Swift Neo परफॉर्मेंस के मामले में भी यह लैपटॉप निराश नहीं करता। Acer Swift Neo में Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे तेज और स्मूथ ऑपरेशन सुनिश्चित करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel Arc Graphics मौजूद हैं, जो मल्टीटास्किंग और हल्के गेमिंग के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा, आपको 32GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज का विकल्प मिलता है, जो लैपटॉप की स्पीड और रिस्पॉन्सिवनेस को कई गुना बढ़ा देता है।
AI फीचर्स का नया दौर Acer Swift Neo Acer Swift Neo में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है। इसमें Intel AI Boost तकनीक दी गई है, जो विशेष रूप से वीडियो कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाती है, जिससे बैकग्राउंड नॉइज़ कम होती है और इमेज क्वालिटी में सुधार होता है। लैपटॉप में Enhanced Privacy Tools भी शामिल हैं, जो आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हैं। यह एक Co-pilot रेडी लैपटॉप है, जो स्मार्ट टास्क को आसानी से और कुशलतापूर्वक हैंडल करने में सक्षम है।
अन्य खास फीचर्स में डायमंड-कट टचपैड, वन-हैंड ओपन हिंज और एक तेज फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं, जो इस लैपटॉप के यूजर एक्सपीरियंस को और भी स्मार्ट बनाते हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 1080p Full HD वेबकैम भी दिया गया है, जिससे आपकी वीडियो कॉल्स अधिक क्लियर और शार्प होती हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी – Acer Swift Neo बैटरी लाइफ की बात करें तो, Acer Swift Neo एक बार फुल चार्ज होने पर 8.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकता है, जिससे आपको बार-बार चार्जिंग की चिंता से मुक्ति मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें नवीनतम Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, और डुअल USB-C पोर्ट्स जैसे विकल्प मिलते हैं, जो तेज और सुरक्षित कनेक्शन सुनिश्चित करते हैं।
कीमत और उपलब्धता – Acer Swift Neo Acer Swift Neo की शुरुआती कीमत ₹61,990 है, जो इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यदि आपको अधिक स्टोरेज की आवश्यकता है, तो 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹1,04,999 है। यह लैपटॉप आकर्षक रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध है और इसे Flipkart से आसानी से खरीदा जा सकता है। विभिन्न बैंक ऑफर्स का लाभ उठाकर इसकी कीमत को और भी कम किया जा सकता है।
यदि आप एक स्मार्ट, तेज, स्टाइलिश और AI क्षमताओं से लैस लैपटॉप की तलाश में हैं, तो Acer Swift Neo निश्चित रूप से आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसका AI पावर्ड सिस्टम, शानदार बैटरी लाइफ, और दमदार परफॉर्मेंस इसे बाजार में मौजूद अन्य लैपटॉप्स से अलग खड़ा करते हैं। चाहे आप प्रोफेशनल हों, स्टूडेंट हों, या कंटेंट क्रिएटर, यह लैपटॉप आपके हर काम को न केवल आसान बनाएगा, बल्कि एक प्रीमियम अनुभव भी देगा।
Vivo X200 FE: दोस्तों, वीवो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! वीवो का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन, Vivo X200 FE, अब भारत में BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) सर्टिफिकेशन हासिल कर चुका है। इस खबर के बाद से ही स्मार्टफोन बाजार में इसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होने वाला है, जिसमें मीडियाटेक का शक्तिशाली Dimensity 9400e प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन चीन में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले Vivo S30 Pro Mini का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। BIS सर्टिफिकेशन इस बात का भी संकेत है कि Vivo X200 FE भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में जल्द ही दस्तक देने वाला है। आइए, इस आने वाले स्मार्टफोन के बारे में और भी दिलचस्प डिटेल्स जानते हैं।
BIS लिस्टिंग से क्या संकेत? Vivo X200 FE वीवो का एक नया स्मार्टफोन, मॉडल नंबर V2503 के साथ, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की लिस्टिंग में देखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि यह फोन पहले ही मलेशिया और थाईलैंड जैसे देशों में सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर चुका है, जिससे यह लगभग साफ हो जाता है कि यह डिवाइस कोई और नहीं बल्कि Vivo X200 FE ही होगा। हालांकि, BIS सर्टिफिकेशन से फोन के स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अफवाहों और लीक्स के जरिए इसके लगभग सभी फीचर्स और डिटेल्स पहले ही चर्चा में हैं।
Vivo X200 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले: Vivo X200 FE में 6.31 इंच की LTPO OLED स्क्रीन होने की उम्मीद है। यह डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है, जो यूजर्स को एक शानदार विजुअल अनुभव और स्मूथ स्क्रॉलिंग प्रदान करेगी।
प्रोसेसर (चिपसेट): इस स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए मीडियाटेक Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह एक बेहद शक्तिशाली चिपसेट है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस, खासकर गेमिंग और हैवी मल्टीटास्किंग के दौरान, सुनिश्चित करेगा।
बैटरी और चार्जिंग: वीवो X200 FE में एक विशाल 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो यूजर्स को लंबे समय तक चलने वाला बैटरी बैकअप प्रदान करेगी। इसके साथ ही, 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है, जिससे फोन को काफी तेजी से चार्ज किया जा सकेगा।
रैम और स्टोरेज: भारत में, यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है: 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 256GB स्टोरेज। यह यूजर्स को बेहतरीन मल्टीटास्किंग क्षमता और पर्याप्त स्टोरेज स्पेस देगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित FunTouch OS 15 पर चल सकता है, और कंपनी द्वारा इसमें तीन साल तक के OS अपडेट्स दिए जाने की संभावना है।
कैमरा: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Vivo X200 FE एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ दिया जा सकता है, जो शानदार तस्वीरें और स्थिर वीडियो रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा, सेटअप में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक Sony IMX882 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो उच्च-गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेने में सक्षम होगा।
संभावित कीमत और मुकाबला: Vivo X200 FE Vivo X200 FE की कीमत भारत में 50,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला OnePlus 13s जैसे स्मार्टफोन्स से हो सकता है, जिसके Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ भारत में 5 जून को लॉन्च होने की खबरें हैं।
Vivo X200 FE अपने शानदार डिजाइन, कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर और दमदार फीचर्स के साथ एक आकर्षक पैकेज के रूप में उभर सकता है। शक्तिशाली Dimensity 9400e प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा सेटअप (विशेषकर 50MP पेरिस्कोप लेंस), बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियों से लैस यह फोन निश्चित रूप से भारतीय फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार में अपनी एक खास जगह बना सकता है। अगर आप एक नए, कॉम्पैक्ट और शक्तिशाली फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Vivo X200 FE आपके लिए एक विचारणीय विकल्प साबित हो सकता है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर,17 मई। 5वीं सब जूनियर,फास्ट फाइव राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता और सेकेंड मिक्स नेशनल ट्रायल का आयोजन जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सरगुजा नेटबॉल के बालक-बालिका खिलाड़ी शामिल होंगे।
बालक वर्ग से ओम प्रकाश यादव,अमन ठाकुर, आयुष बारी, आयुष सिंह, ऋत्विक राज गुप्ता, अथर्व अग्रवाल, श्रेयांश कुमार गुप्ता एवं बालिका में सिमरन भगत, अंकिता गुप्ता, अनामिका चौबे ,संजना मिंज, रजनीकांत सरस ,सबनम नाज़,रुद्राक्षी जैन, नैन्सी बिंद ,स्तुति मिश्रा,सीमा नगेसिया शामिल होंगे।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया -सरगुजा नेटबॉल के खिलाड़ी लगातार जिले व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सरगुजा जिले से कुल 17 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जिसमें टीम का मार्गदर्शन राष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू गुप्ता द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर अमितेश पाण्डेय, संघ के सचिव रजत सिंह, शिव शंकर तिवारी,धीरेन्द्र सिंह ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
नए सत्र से पहले स्कूल-आश्रमों की मरम्मत और साफ-सफाई के निर्देश
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 मई। आदिम जाति,अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष,अंबिकापुर में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर विलास भोसकर,उप सचिव यू.के. राजपूत, सरगुजा संभाग के सभी जिलों से सूरजपुर,कोरिया, बलरामपुर,एमसीबी के परियोजना प्रशासक,सहायक आयुक्त,जनपद पंचायत सीईओ सहित आदिवासी विकास विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पीएम जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, वृक्षारोपण सप्ताह, संविधान अनुच्छेद 275(1) एवं राज्य मद के अंतर्गत चल रहे छात्रावास एवं आश्रम भवन निर्माण, प्रयास आवासीय विद्यालय संचालन, सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त मांगों एवं शिकायतों की एजेंडा वार गहन समीक्षा की गई।
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩा तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं का ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातीय परिवारों के लिए स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परिवारों की दुर्गम वनांचलों में रहने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बरसात के पहले पक्के आवासों का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए। यदि किसी प्रकार की सामग्री की कमी या अन्य अड़चन आती है तो उसकी जानकारी तत्काल कलेक्टर या जिला पंचायत सीईओ को दें तथा स्वयं समन्वय कर समाधान सुनिश्चित करें।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ से पूर्व सभी छात्रावासों एवं आश्रमों का निरीक्षण, साफ-सफाई, सिंटेक्स मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम, बाथरूम-शौचालय की स्थिति आदि का अवलोकन कर आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने बताया कि छात्रवृत्ति वितरण की नई व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति मिल सकेगी। साथ ही नवीन अधीक्षकों की नियुक्ति की जानकारी देते हुए उनके लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत पीएम जनमन बसाहट, धरती आबा ग्राम, छात्रावास, आश्रमों में फलदार, औषधीय एवं बहुउपयोगी पौधों जैसे इमली, आम, कटहल, बरगद, सहजन (मूंगा) के रोपण हेतु गड्ढे तैयार रखने तथा निर्धारित तिथि पर पौधारोपण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।
अंत में उन्होंने अधिकारियों को सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने साथ ही विद्यालयों और छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर कमियों को प्राथमिकता में दूर करने का निर्देश दिया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 मई। जिले के गांव, शहर, नगर निगम,पंचायतों में आज ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में देशभक्ति से समाहित वातावरण देखने को मिला।
तिरंगा यात्रा में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, महापौर मंजूषा भगत, भारत सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर विलास भोसकर. सहित प्रशासनिक अमला एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ गांव, शहर और नगरीय क्षेत्र के मुख्य स्थल से होते हुए प्रमुख चौक, चौराहों तथा गलियों से होते हुए आगे बढ़ी।
इस रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बढ़-चढक़र शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा लहराते हुए, वंदेमातरम के नारे और भारत माता के जयकारों के साथ वातावरण को राष्ट्रीय एकता की भावना से भर दिया।
तिरंगा रैली के दौरान सभी ने लोगों के चेहरों पर देश प्रेम और सैन्य शौर्य के प्रति गर्व की झलक देखने को मिली। विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा से हमारे सैन्य शौर्य के सम्मान में निकाली गई है। हमारे देश की सैन्य शक्ति का लोहा आज पूरा देश मान रहा है। आतंकियों ने बेगुनाह पर्यटकों की निर्मम हत्या की, जिसका बदला हमारे सैनिकों ने आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया।
वहीं कलेक्टर विलास भोसकर ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करते हुए हमारे राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है। तिरंगा यात्रा में शामिल नागरिकों ने जोश और उत्साह के साथ एकजुट होकर एक स्वर में भारत माता की जय घोष, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए भाग लिया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 मई। भारतीय जनता पार्टी सीतापुर द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीतापुर विधानसभा स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विधायक रामकुमार टोप्पो एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, व्यय में कटौती होगी और शासन प्रशासन पर पडऩे वाला चुनावी दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि इससे विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच और दूरदृष्टि से यह विचार सामने आया है। यह व्यवस्था राष्ट्रहित में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बार-बार चुनाव कराने से ना केवल वित्तीय भार बढ़ता है बल्कि जनभागीदारी और विकास भी बाधित होते हैं।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक प्रमुख नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उपस्थित गणमान्य नागरिकों में अनिल अग्रवाल, रौशन गुप्ता, स्नेहलता एक्का, श्रवण दास, त्रिलोचन सदावर्ती, अशोक गुप्ता, राम यादव, भगत सिंह पैकरा, बालीचरण यादव, नेमलाल गुप्ता, अनेश्वर गुप्ता, आशीष गुप्ता, मोहन यादव, रंजीत, विंदेश्वरी, राजकुमार, जयपाल लकड़ा, सुखेन्द्र नागवंशी, दिनाकरण पन्ना, रामप्रसाद कुजूर, ऋषि गुप्ता, राजाराम यादव, कृष्ण नारायण गुप्ता, दिलेश्वर बेहरा, फ्रांसिस लकड़ा, काशीनाथ माझी, प्रहलाद गुप्ता, बालेश्वर एक्का, प्रमोद बेक, प्रेमचंद बेहरा सहित क्षेत्र के कई पंच, सरपंच, बीडीसी सदस्य, समाज प्रमुख एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा के प्रति जागरूकता फैलाना एवं इसके दूरगामी लाभों पर संवाद स्थापित करना था।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 मई। पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव एवं समझौता कराने से नाराज होकर आरोपी ने एक ग्रामीण को डंडा से गंभीर चोट कर हत्या कर दी थी। थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी मनमोहन घीचा निवासी बड़वापाठ लुरैना ने थाना कमलेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके पिताजी चन्द्रबली मांझी सरनापारा लुरैना में परिवार के साथ निवास करते हंै, कि 15 मई की शाम को प्रार्थी का भाई बताया कि गांव का अजय घीचा अपनी पत्नी से झगड़ा मारपीट किया था।
शाम को पिताजी बीच बचाव करने गये थे, उसी समय अजय घीचा पिताजी चंद्रबली मांझी को खेत में दौड़ाकर हत्या करने की नीयत से डंडे से सिर, चेहरा में मारपीट कर गंभीर चोट कारित किया था, जिससे पिता चंद्रबली मांझी की मौक़े पर मौत हो गई, आस पास के लोग घटना को देखे हैं।
प्रार्थी के पिता चन्द्रबली मांझी द्वारा बीच बचाव करने से नाराज होकर आरोपी अजय धीचा डण्डा से प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतक के वारिसानों का कथन लेख किया गया। अपने कथन में आरोपी अजय घीचा द्वारा डंडा से गंभीर चोट कारित कर मृतक चंद्रबली मांझी की हत्या करना बताया।
पुलिस टीम ने आरोपी अजय धीचा को पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम अजय घीचा उर्फ बाका लुरैना सरनापारा थाना कमलेश्वरपुर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक को आरोपी एवं उसकी पत्नी के बीच में लड़ाई-झगड़ा हुआ था। मौक़े पर गांव का चंद्रबली बीच-बचाव समझौता कराने आया था, जिस बात पर आरोपी अजय घीचा आवेश में आकर चंद्रबली मांझी को डंडे से गंभीर चोट कर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 मई। सनातन प्रवाह समिति द्वारा स्थानीय आइडियल मैरिज हाल, अंबिकापुर में भारत माता की आरती का भव्य कार्यक्रम धर्म जागरण मंच के प्रांत प्रमुख राजकुमार चंद्रा के मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ वन विकास निगम अध्यक्ष राम सेवक पैकरा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, सेवा भारती प्रांत प्रमुख तुलसी दास भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश सोनी तथा नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टीन्नी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम गायिका हिमांगी त्रिपाठी के वंदे मातरम गीत के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में वाराणसी से विशेष रूप से पधारे नर्तक दल रंजीत चटर्जी तथा भूमि साहू के द्वारा शिव तांडव व राधा कृष्ण रासलीला पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। गायक कलाकार गोपाल पांडे के द्वारा देशभक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियों के साथ नगर के वरिष्ठ साहित्यकार विनोद हर्ष, रंजीत सारथी, डॉ योगेन्द्र सिंह गहरवार तथा कवि संतोष सरल ने अपनी कविताओं व गीतों से समाँ बाँध दिया। कार्यक्रम के दौरान समाज के पिछड़े वंचित परिवारों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में भारत माता की भव्य आरती का सामूहिक गायन हुआ जिससे पूरा कार्यक्रम स्थल भारत माता की जय के जयकारों के साथ गूंज उठा। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता धर्म जागरण मंच के प्रांत प्रमुख राजकुमार चंद्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें इस पुण्य भारत भूमि में जन्म लेने का अवसर मिला, भारत केवल भूमि का टुकड़ा भर नहीं है, देवता भी जहां आने को तरसते हैं वो साँस्कृतिक, वैचारिक, आध्यात्मिक व रमणीय भूमि भारत ही है।
उन्होंने कहा कि आज देश में हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश को सबक सिखाकर भारत माता का अभिमान बढ़ाया है। हमारे देश की सेना को कोटि कोटि नमन है। कार्यक्रम का संचालन कवि संतोष सरल ने तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के सह-संयोजक विजय साहनी ने किया। इस अवसर पर जिला बीजेपी उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी, पार्षद आलोक दुबे, पार्षद प्रियंका गुप्ता, अजय मिश्रा, नरेंद्र सिन्हा, जनमेजय मिश्रा, अनुज दुबे, अर्चना पाठक, माधुरी जैसवाल, मनोज कंसारी, विशाल सिंह देव, यश सिंह तथा संजय बख्शी सहित कार्यक्रम में नगर के गणमान्यजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 मई। पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अंबिकापुर शफी अहमद द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में सडक़ों के निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत किए गए 23 करोड़ रुपए पर जारी बयान को लेकर नगर की प्रथम महिला महापौर मंजूषा भगत ने आज प्रेस को अपना बयान जारी कर पलटवार किया है।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के घोषणा कर भूल जाने के नेता प्रतिपक्ष के आरोप को एक सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि प्रदेश के यशस्वी संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर शहर के विकास के लिए 23 करोड़ की राशि को स्वीकृति प्रदान कर उसकी प्रथम किश्त की राशि 3.83 करोड़ रुपये जारी भी कर दिया है। नगर निगम क्षेत्र में डामरीकरण के कार्य हेतु निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है जिसमें अविलंब निर्माण कार्य प्रारंभ होना है।
महापौर ने आगे अपने बयान में बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अधोसंरचना और शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना के तहत 123 करोड़ के कार्य की निविदा भी पूरी हो चुकी है। यही नहीं नगर निगम अंबिकापुर के गठन के दो माह के अंदर ही मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महानगरों की तर्ज पर 1000 सीटर ऑडिटोरियम के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि वर्षों से लंबित लोगों की अस्था के केंद्र रही माँ महामाया मंदिर के मार्ग के विकास के लिए माँ महामाया कॉरिडोर योजना के तहत 15 करोड़ की राशि की तकनीकी स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। नगर के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए मांगलिक भवन हेतु 3 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। प्रशासनिक भवन के अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए भी मुख्यमंत्री जी ने 2.39 करोड़ की राशि भी प्रदान की है। विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए बनने वाले नालंदा परिसर(लायब्रेरी) के निर्माण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि मेरे महापौर के रूप में शपथ लेने के दो महीने के भीतर ही अब तक राज्य सरकार द्वारा लगभग 197 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है। महापौर ने नेता प्रतिपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कॉंग्रेस की नगर निगम सरकार के पिछले कार्यकाल में उनकी प्रदेश में सरकार थी तब भी नगर निगम क्षेत्र के खस्ताहाल सडक़ों के निर्माण के लिए इनकी निगम सरकार कोई बजट नहीं ला पाई, जिसको अपने बयान में नेता प्रतिपक्ष ने खुद ही स्वीकर भी किया है। इसलिए अब उनको समझ आ जाना चाहिए कि ये ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार है जो कहती है वो करती है। हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा की नगर निगम सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जनअपेक्षाओं व जनभावनाओं के अनुरूप शहर के विकास की परिकल्पना को लेकर नगर का सुव्यवस्थित नियोजन किया जाएगा।
एसपी रामकृष्ण साहू ने सौंपा नियुक्ति पत्र
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब 7 वर्षीय मासूम आलोक वर्मा को अनुकंपा आधार पर बाल आरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया।
एएसपी रामकृष्ण साहू ने आलोक को नियुक्ति आदेश सौंपते हुए उसके सिर पर स्नेह से हाथ फेरते हुए कहा कि अब आप भी पुलिस के सदस्य हो गए हैं।बाल आरक्षक बनने वाले आलोक अपनी मां प्रीतिलता वर्मा एवं चाचा संजय वर्मा के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान अधिकारियों ने आत्मीय व्यवहार के साथ नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण कराया। परिजनों ने इस सहयोग व संवेदनशीलता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
आलोक वर्मा के पिता संदीप वर्मा आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। उनका 3 मार्च को निधन हो गया था। इस दुखद घटना के बाद दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए थे। सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आलोक को पुलिस विभाग में बाल आरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया।
नियुक्ति पत्र सौंपते समय सभी हो गए भावुक
पिता संदीप वर्मा ने बतौर आरक्षक विभाग की सेवा की, लेकिन असमय उनकी मृत्यु हो गई, जिससे उनके सामने बड़ा संकट आ गया। एक ओर घर का अभिभावक नहीं रहा तो दूसरी ओर परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। लेकिन इसके बावजूद पुलिस विभाग ने मृत आरक्षक के पुत्र सात वर्षीय आलोक को बाल आरक्षक का नियुक्ति पत्र सौंपा, ताकि परिवार को भरण-पोषण हो सकें।
इस दृश्य ने मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। इस अवसर पर मुय लिपिक उप निरीक्षक हरिओम विश्वकर्मा, लिपिक दीपक गर्जेवाल, उप निरीक्षक आरके कश्यप, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे सहित पुलिस विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहें।
53 घायलों में 7 की हालत नाजुक
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलरामपुर,15 मई। गुरुवार को बलरामपुर जिला के चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला और एक बालक समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 53 लोग घायल हो गए। घायलों में 7 की हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार के बीच राहत-बचाव कार्य देर तक जारी रहा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बस शंकरगढ़ बेलकोना से बारातियों को लेकर झारखंड भंडारिया जा रही थी। बस में करीब 70 से 80 यात्री सवार थे, जो शादी में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर करीब 12.30 बजे, जब बस कंठी घाट के खतरनाक मोड़ पर पहुंची, चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार और रोने-बिलखने की आवाजों से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चांदो थाना पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं।
राहत-बचाव में जुटी टीमें, घायलों को अस्पताल पहुंचाया
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। खाई में फंसे घायलों को निकालने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। एंबुलेंस और अन्य वाहनों के जरिए घायलों को तत्काल बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेजा गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस के परखच्चे उड़ गए, और कई यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलरामपुर, 15 मई। अवैध रेत खनन रोकने गए पुलिस आरक्षक की हत्या में संलिप्त 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने घटना में शामिल 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार 11-12 मई की दरमियानी रात पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ग्राम लिबरा घाट कन्हर नदी छत्तीसगढ़ में अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने गई थीं, तभी टीम में शामिल आरक्षक शिवबचन सिंह के द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करने पर आरोपियों द्वारा ट्रैक्टर से आरक्षक को घायल कर गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद थाना सनावल में आरोपियों के खिलाफ धारा-103 (1), 109, 121(1),132,221,61(2) 3 (5), 238,249 बीएनएस धारा 33 (1) (ख), 52 भारतीय वन अधिनियम 1927, धारा- 04/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
विश्रामपुर, 15 मई। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) विश्रामपुर क्षेत्र के तत्वावधान में केतकी भूमिगत खदान के ठेका श्रमिकों के द्वारा अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें केतकी भूमिगत खदान खान प्रभावित गांव के सैकड़ों ठेका श्रमिक अपने गांव के सरपंच के साथ एकत्रित हुए हुए।
मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय महासचिव कामरेड अजय विश्वकर्मा ने ठेका श्रमिकों को संबोधित करते हुए बताया कि ठेका केतकी भूमिगत खदान में ठेका श्रमिकों को एचपीसी वेज देकर पेटी कॉन्टैक्टर द्वारा आधा पैसा वापस लेने के लिए दवाव बनाया जाता है जिन ठेका मजदूरों के द्वारा पैसा वापस नहीं किया जाता है उनको काम से बैठा दिया जाता है कम से बैठाए गए सभी कामगारों को तत्काल काम पर वापस लेने को कहा। ठेका श्रमिकों को वेतन पर्ची नहीं दिया जाता है जिसकी वजह से कामगारों को मिलने वाले वेतन एवं अन्य भत्तों की जानकारी नहीं होती है। केतकी भूमिगत खदान में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को किसी भी प्रकार की छुट्टी प्रदान नहीं किया जाता है। केतकी भूमिगत खदान में कार्यरत् सुरक्षा प्रहरियों को एचपीसी वेज भुगतान ना कर मनमाने ढंग से वेतन भुगतान किया जा रहा है उनसे बारह-बारह घंटे काम लिया जा रहा है और उन्हें कोल इंडिया द्वारा प्रदत्त बोनस का भी लाभ नहीं दिया जाता है। खदान में काम करने वाले ठेका श्रमिकों एवं उनके परिवार को किसी भी प्रकार का चिकित्सा एवं शिक्षा का लाभ प्रबंधन प्रदान नहीं कर रही है। केतकी भूमिगत खदान के आसपास के ग्रामीणों को खदान खुलने के कई दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है जिसमें वातावरण का प्रदूषण बढऩे के साथ ही गांव के तालाबों एवं नलकूपों का पानी सूख रहा है ऐसे में आसपास के ग्रामीणों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाना चाहिए परंतु कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से जिला के बाहर से कुशल कामगारों को लाकर कम वेतन पर काम कराया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 15 मई। गुरुवार दोपहर अंबिकापुर नगर के संजय पार्क के पास सडक़ किनारे खड़ी दो बसों में आग लग गई। देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची, एक बस पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग पास में लगे ट्रांसफार्मर और सर्किट बोर्ड तक पहुंच गई थी। बस में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक, सानिया ट्रेवल्स की दो बसें संजय पार्क के पास सडक़ किनारे कई दिनों से खड़ी थीं। गुरुवार दोपहर लोगों ने एक बस को जलते हुए देखा तो सूचना बस संचालक और पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर नगर निगम के फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के पहुंचते तक दूसरी बस भी आग की चपेट में आ गई थी।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 मई। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान का विरोध अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कोण्डागांव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
कोण्डागांव में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय के समक्ष विजय शाह का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम समेत कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने मंत्री विजय शाह के बयान को भारतीय सेना और महिला सम्मान के विरुद्ध बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि एक महिला सेना अधिकारी के प्रति इस प्रकार की सोच दर्शाती है कि भाजपा के नेता नारी शक्ति और सेना के सम्मान को लेकर कितने गंभीर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए।
ज्ञात हो कि विजय शाह के बयान को लेकर देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। मंत्री ने बाद में माफी भी मांगी, लेकिन विरोध शांत नहीं हुआ है। कांग्रेस ने इसे नारी गरिमा और भारतीय सेना का अपमान बताते हुए देशभर में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। कोण्डागांव में हुए प्रदर्शन को कांग्रेस ने इसी विरोध श्रृंखला का हिस्सा बताया है।