छत्तीसगढ़ / रायपुर

विधानसभा में पारित हुए तीन महत्वपूर्ण विधेयक, प्रदेश के 7 नगरीय निकायों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, छत्तीसगढ़ अंजोर विजन@2047 जनता को समर्पित

  रायपुर। विधानसभा में आज तीन महत्वपूर्ण विधेयक ध्वनिमत से पारित हुए. इनमें छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय स्थापना विधेयक, छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक 2025 और छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार (संशोधन) विधेयक शामिल हैं.


रायपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया. यह पुरस्कार उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजेता निकायों के महापौर व अध्यक्षों ने ग्रहण किए. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ के तीन शहर अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर देश में शीर्ष स्थानों पर स्थान बनाया है.

रायपुर। छत्तीसगढ़ का रोडमैप तैयार हो गया है। छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047” दस्तावेज को प्रदेश की जनता को समर्पित किया। नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, नीति आयोग भारत सरकार, विषय विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दस्तावेज केवल शब्दों का संकलन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का एक ठोस संकल्प और स्पष्ट दिशा है। यह विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के संकल्प से प्रेरित है और छत्तीसगढ़ को भारत के अग्रणी एवं विकसित राज्य में शामिल करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image