छत्तीसगढ़ इतिहास

भटगांव: पटेल समाज में मनाई शाकंभरी जयंती….

 भटगांव। नगर के पटेल सामाजिक भवन मे छ. ग. के प्रथम त्यौहार छेर छेरा एवं पटेल समाज के आराध्य देवी माँ शाकँभरी जयंती को धूमधाम से मनाया गया
भटगांव । आज छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार छेर छेरा एवं हमारे पटेल समाज के आराध्य देवी माँ शाकँभरी जयंती को पटेल सामाजिक भवन भटगांव मे धूमधाम से मनाया गया जहाँ गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विशेषर पटेल जी छत्तीसगढ़ शासन एवं गौ सेवा के प्रचारक सुधीर जी के मुख्य आतीथ्य मे कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गौ सेवा के प्रदेश अध्यक्ष विशेषर पटेल की एवं प्रचारक सुधीर जी के भटगांव नगर आगमन पर पटेल समाज द्वारा अतिशबाजी करते हुए पुष्प माला व पुष्पगुच्छ के साथ भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात पटेल समाज के आराध्य देवी माँ शाकँभरी देवी व राधा कृष्ण भगवान की सामूहिक पूजा अर्चना के साथ किया गया. वहीँ उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह के रुप मे माँ शाकंभरी का तेल चित्र प्रदान किया गया
गौ सेवा अध्यक्ष एवं गौ सेवा प्रचारक ने आज के कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए सभी स्वजातीय बंधुओ को शाकम्भरी जयंती की बधाई और शुभकामनायें दिए. वहीँ छत्तीसगढ़ हरदिहा पटेल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल ने आज के भटगांव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप अपना गरिमामयी उपस्थिति देने के लिए गौ सेवा अध्यक्ष, प्रचारक, नगर के गणमान्य
वार्ड 06 के पार्षद मजनू देवांगन जी, पुनीराम कुर्रे जी, विक्रम कुर्रे जी, टम्मक सोनी जी, भटगांव से युवा पत्रकार संदीप पटेल, कमलेश, बादल पटेल, विशाल पटेल, संजू पटेल, किशन पटेल, कमल पटेल, सूर्या पटेल एवं क्षेत्र के जेवराडीह, धारासीव, रामनगर एवं दर्रा के ग्राम अध्यक्ष स्वजातीय बंधु काफ़ी संख्या मे उपस्थित रहे.

Leave Your Comment

Click to reload image