छत्तीसगढ़ में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य दो गज की दूरी भी जरूरी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश
25-Apr-2022
छत्तीसगढ़ में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव राजेंद्र सिंह गौर ने सोमवार शाम को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए । इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थलों , कार्यालयों , बाजारों , अस्पतालों , भीड़भाड़ वाले स्थानों और गलियों में आने - जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा ।
कार्यालयों और कारखानों में भी फेस मास्क अथवा फेस कवर पहनने की अनिवार्यता बनी रहेगी । सार्वजनिक स्थलों पर थूकना प्रतिबंधित रहेगा । दुकानों और व्यावसायिक संस्थानों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा ।