संस्कृति

घर में केले का पौधा यहां और ऐसे लगाएं, मिलेगी भगवान विष्णु की कृपा

 हिंदू धर्म में केले के पौधे को बहुत शुभ और लाभ देने वाला माना जाता है. इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि के साथ धन भी आता है. पूजा-पाठ में भी केले का विशेष महत्व है. इसी तरह वास्तु शास्त्र में भी केले के पौधे को अहम माना गया है. लेकिन इसे लगाने के कुछ खास नियम होते हैं.



मान्यता है कि केले के पौधे में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है. इसी कारण भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति की कृपा पाने के लिए केले के पेड़ की पूजा की जाती है. जिस घर में यह पौधा होता है, वहां भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार केले का पौधा उत्तर-पूर्व दिशा, जिसे ईशान कोण कहते हैं, में लगाना शुभ होता है. इसे उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है. केले का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. यह घर में सकारात्मक माहौल लाता है. इससे घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहती है. ध्यान रखें कि घर के अंदर केले का पौधा लगाने से आर्थिक परेशानी आ सकती है. इसलिए इसे खुले स्थान में ही लगाएं.


केले का पौधा लगाने के सही नियम
केले के पौधे को सही दिशा और सही जगह पर लगाना बहुत जरूरी है. वास्तु के अनुसार इसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में लगाना चाहिए. यह दिशा देवताओं की मानी जाती है. यहां लगाया गया पौधा और उसकी नियमित पूजा बहुत शुभ होती है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

केले का पौधा कभी भी घर के मुख्य दरवाजे के सामने या घर के बीच में नहीं लगाना चाहिए. इसे घर के पीछे के हिस्से या आंगन में लगाना सबसे अच्छा होता है. ध्यान रखें कि पौधा इतना बड़ा न हो जाए कि घर में धूप और हवा आने में रुकावट बने.
 

Leave Your Comment

Click to reload image