संस्कृति

माघ पूर्णिमा 2026 पर बन रहे हैं कई शुभ योग: जानिए स्नान, दान और सत्यनारायण पूजा का महत्व

 Magh Purnima 2026 Shubh Yog: मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में किया गया स्नान और दान कई गुना पुण्य फल देता है. इस दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिषियों के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन कई शुभ और मंगलकारी योग बन रहे हैं.


इस दिन रवि पुष्य योग का संयोग सुबह 7.10 बजे से रात 11.58 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. वहीं प्रीति योग का निर्माण होगा. आयुष्मान योग का संयोग भी इस दिन विशेष फलदायी माना जा रहा है. इन योगों में गंगा स्नान या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने और भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.


माघ पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा की तिथि 1 फरवरी 2026 को सुबह 5.52 बजे से शुरू होकर 2 फरवरी 2026 को सुबह 3.38 बजे तक रहेगी. उदय तिथि के अनुसार माघ पूर्णिमा का पर्व 1 फरवरी 2026 को मनाया जाएगा. इस दिन चंद्रोदय शाम 6.02 बजे होगा.

पूर्णिमा पर सत्यनारायण पूजा का महत्व
पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन चंद्रमा पूर्ण होता है और उसकी ऊर्जा भी अधिक होती है. यह दिन शुभ और आध्यात्मिक उन्नति के लिए बहुत फलदायी माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से घर में सुख-शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image