रोजगार

रोजगार के अवसर: छत्तीसगढ़ में नौकरियों का जॉब फेयर 4 अक्टूबर को आयोजित

 

रायपुर: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ कॉलेज, बैरनबाजार में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जॉब फेयर आयोजित की है. इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन ( बीपीओ) रायपुर द्वारा 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती सीएसए के 300 पदों पर न्यूनतम वेतनमान 13 हजार प्रतिमाह के वेतनमान पर भर्ती की जाएगी.

छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करवाने विशेष प्राथमिकता प्रदान की जावेगी. जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं. इसके लिए अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

#job #work #jobs #jobsearch #business #career #hiring #love #recruitment #o #instagood #employment #life #motivation #instagram #jobseekers #loker #recruiting #marketing #jobfair #working #careers #nowhiring #resume #follow #jobvacancy #like #lowongankerja #photography #jobopportunity

Leave Your Comment

Click to reload image