"AIIMS Deoghar ने ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए 91 रिक्तियों की भर्ती निकाली, 16 नवम्बर 2023 तक करें ऑनलाइन आवेदन"
नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, देवधर ने ऑफिस असिस्टेंट सहित 91 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 16 नवम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए, नीचे दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी इंजीनियरिंग / एमबीए की डिग्री हासिल की हो.
आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 45 के साल के बीच होनी चाहिए.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
इस भर्ती में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिट ऑफिसर, लाइब्रेरियन, ऑफिस असिस्टेंट, हॉस्टल वार्डन, स्टोर कीपर, जूनियर इंजीनियर, लैब टेक्निशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी.
वेतनमान
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर 18,000 से 1,42,400 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1500 रुपये, SC, ST और EWS कैटेगरी को 1200 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है.
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsdeoghar.edu.in/ माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आयोजित किए जाएंगे.
नोट: उम्मीदवार आवेदन करने के पहले अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर जायें. वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जानकारियों का अच्छे से मिलान करने के बाद ही आवेदन करें.