"हरियाणा के चरखी दादरी जिले में सैनिक सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों के लिए भर्ती शिविर 16 से 21 नवंबर तक"
चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के सभी ब्लॉक कार्यालय में 16 से 21 नवंबर तक सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे.
चरखी दादरी के जिला रोजगार अधिकारी शशि शर्मा ने बताया कि भर्ती के लिए सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल और इंटरमीडिएट, लंबाई 170 सेमी., सुरक्षा सुपरवाइजर की लंबाई 172 सेमी. और उम्र 21 से 37 वर्ष व वजन 56 से 90 किग्रा होना चाहिए. नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने बताया कि शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज के साथ 16 नवंबर को बाढड़ा खंड पंचायत कार्यालय में, 17 नवंबर को झोझू कला खंड पंचायत कार्यालय में, 18 नवंबर को बौंद खंड पंचायत कार्यालय में, 20 नवंबर को चरखी दादरी खंड पंचायत कार्यालय में और 21 नवंबर को चरखी दादरी खंड पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं.