"कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 75,768 पदों पर सुरक्षा बलों में जीडी (GD) कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू"
कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस भर्ती के तहत कुल 75,768 पदों पर भर्ती की जाएगी. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
एसएससी जीडी भर्ती के लिए 24 नवंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत होनी है. उम्मीदवा 28 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर पाएंगे. चयनित युवाओं को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय जैसे क्षेत्रों में तैनाती मिलेगी.
योग्यता -
कांस्टेबल भर्ती में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे।
आयु सीमा -
18 वर्ष से 23 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट रहेगी।