रोजगार

"जिला रोजगार कार्यालय, दुर्ग, में 121 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, जानें कैसे पाएं नौकरी"

 

नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग की ओर से चिखली स्थित एस.आर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में 121 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है.

जानकारी के मुताबिक इस प्लेसमेंट कैंप में नर्सिंग स्टॉफ, डायलायसिस टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस, फिजियोथेरेपी, ओटी टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, आप्थेल्मिक टेक्नीशियन, पैथोलॉजी लैब, फिल्ड ऑफिसर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, कार्पोरेट मेन, गार्ड, अकाउंटेंट, फार्मसिस्ट, कोम्पो. ओपी, जीएम मार्केटिंग, प्लंबर मल्टिपल वर्कर, टीपीए इंचार्ज नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी.

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण और अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते है.

 

 

 

#job #work #jobs #jobsearch #business #career #hiring #love #recruitment #o #instagood #employment #life #motivation #instagram #jobseekers #loker #recruiting #marketing #jobfair #working #careers #nowhiring #resume #follow #jobvacancy #like #lowongankerja #photography #jobopportunity

 

Leave Your Comment

Click to reload image