रोजगार

"महासमुंद में 27 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप: नौकरी के 80 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित"

 

महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र महासमुंद द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 27 दिसंबर 2023 को हाउसिंग बोर्ड अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर मचेवा, महासमुंद में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजन मुंबई इंटेलिजेंस सिक्योरिटी (आई) लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 80 पद के लिए दसवीं पास आवेदकों की भर्ती 12 से 15 हजार मासिक वेतन पर की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। 

 

 

 

#job #work #jobs #jobsearch #business #career #hiring #love #recruitment #o #instagood #employment #life #motivation #instagram #jobseekers #loker #recruiting #marketing #jobfair #working #careers #nowhiring #resume #follow #jobvacancy #like #lowongankerja #photography #jobopportunity

Leave Your Comment

Click to reload image