रोजगार

"महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित"


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई एवं शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह महासमुंद अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का पात्र/अपात्र सूची चयन समिति के द्वारा तैयार की गई है। ऐसे अभ्यर्थी जिनको कोई दावा-आपत्ति हो तो वे इस संबंध में 10 मार्च 2024 तक स्वयं उपस्थित होकर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं।

दावा-आपत्ति पात्र/अपात्र सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित तिथि पश्चात दावा आपत्तियों पर चयन समिति के द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

 

 

 

 

#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo

Leave Your Comment

Click to reload image