रोजगार

Bansal Wire And Emcure: बंसल वायर IPO के लिए क्या आपने भी किया था आवेदन ? जानिए कैसे चेक करें अलॉटमेंट

 Bansal Wire And Emcure: बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए शेयरों का आवंटन सोमवार, 8 जुलाई किया जाएगा. जिन निवेशकों ने बंसल वायर आईपीओ के लिए आवेदन किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल कैफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर आवंटन की स्थिति की जांच कर सकते हैं. एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ का आवंटन भी आज हो सकता है. इसके लिए बोली शुक्रवार को समाप्त हो गई. ‘टी+3’ लिस्टिंग नियम के अनुसार, शेयर आवंटन 8 जुलाई, 2024 यानी आज होने की संभावना है। इसका रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है.


बंसल वायर इंडस्ट्रीज
स्टील वायर निर्माता का आईपीओ बुधवार, 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और शुक्रवार, 5 जुलाई को बंद हुआ. रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 13.64 गुना, क्यूआईबी में 146.05 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 51.46 गुना सब्सक्राइब किया गया. कुल सब्सक्रिप्शन स्टेटस 59.57 गुना रहा.

कैसे चेक करें आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस
आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए आपको https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर जाना होगा. यहां आपको पांच लिंक मिलेंगे, जिनमें से किसी पर क्लिक करने पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक हो जाएगा.

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको “सेलेक्ट आईपीओ” ड्रॉप-डाउन मेन्यू से बंसल वायर को सेलेक्ट करना होगा. यहां एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन डालें। फिर कैप्चा कोड डालें और “सबमिट” दबाएं.

जब शेयर अलॉट होंगे, तो उसी दिन उनके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे. जिन्हें शेयर नहीं मिले, उन्हें रिफंड मिलेगा. जिन्हें शेयर नहीं मिले, उनके लिए रिफंड की प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू होगी. 10 जुलाई को शेयर लिस्टिंग होगी.

शेयरों की लिस्टिंग में 29.69% की बढ़ोतरी हो सकती है
बंसल वायर के आईपीओ का जीएमपी ( ग्रे मार्केट प्राइस) आज +76 है. यानी शेयर 332 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो आईपीओ के 256 रुपये के भाव से 29.69 फीसदी ज्यादा है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 243-256 रुपये तय किया गया था. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 745 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी पूरे 745 करोड़ रुपये के लिए 29,101,562 शेयर जारी कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं.
 

Leave Your Comment

Click to reload image