रोजगार

IOB Recuitment 2024: ग्रेजुएट युवाओं के पास इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10 सितंबर तक कर लें आवेदन

  नई दिल्ली। ग्रेजुएट युवाओं के पास बैंक में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से देशभर के राज्यों में अप्रेंटिसशिप के कुल 550 पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन आवेदन की लास्ट डेट 10 सितंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अंतिम दिनों में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट iob.in के करियर सेक्शन में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।


पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को सरकार के नियमनुसार छूट दी जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image