SSC CLG Admit Card : एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी, परीक्षार्थी न करें ये गलती …
09-Sep-2024
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर 1 एग्जाम की शुरुआत आज हो गई है. इस परीक्षा का आयोजन आज यानी 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया गया है. इसके लिए एसएससी की ओर से कुछ गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. इस गाइडलाइंस से आप परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार से होने वाली असुविधा से बच सकते हैं.
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर जाएं साथ (SSC CLG Admit Card)
जो भी अभ्यर्थी परीक्षा देने जा रहे हैं वे अपने प्रवेश पत्र की कॉपी और एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट) अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर जाएं, जिससे कि केंद्र पर आपका वेरिफिकेशन हो पाए. एडमिट कार्ड और पहचान पत्र उपलब्ध न करवा पाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दिया जाएगा.
तय समय से पहले सुनिश्चित करें उपस्थिति (SSC CLG Admit Card)
बता दें कि परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले अभ्यर्थियों को अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवानी होगी. तय समय के बाद किसी भी प्रकार से अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और जिसके बाद वो एग्जाम देने से वंचित हो जाएगा.
गैजेट का न करें उपयोग
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन आदि अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर अभ्यर्थी न जाएं. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल करने से आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
प्रतिदिन 4 शिफ्ट में संपन्न होगी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से ये परीक्षा हर दिन 4 शिफ्ट में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 10 तक, द्वितीय पाली की परीक्षा सुबह 11:45 से दोपहर 12:45 तक, तीसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से 3:30 तक और चौथी पाली की परीक्षा सायं 5:15 से 6:15 तक संपन्न करवाई जाएगी. भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.