Job Alert: जजमेंट राइटर के पदों पर निकली भर्ती, यहां जानिए पूरी डीटेल्स…
28-Sep-2024
Job Alert: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने जजमेंट राइटर के 33 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आरक्षण के पात्र केवल पंजाब, हरियाणा राज्य और चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश) के स्थायी निवासी होंगे. अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग सामान्य श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अक्तूबर 2024 है.
Job Alert: जजमेंट राइटर, कुल पद 33
(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)
● सामान्य पद 27
● एसटी/ एससी/ बीसी पद 03
● पूर्व कर्मचारी पद 02
● दिव्यांग पद 01
योग्यता स्नातक डिग्री हो. साथ में कंप्यूटर (वर्ड प्रोसेसिंग एवं स्प्रेड शीट) पर काम करने में दक्षता होनी चाहिए.
वेतनमान संस्थान द्वारा तय किया जाएगा.
आयु सीमा
● न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 वर्ष से कम होनी चाहिए.
● उम्र की गणना 01 अक्तूबर 2024 के आधार पर होगी.
● अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया शॉर्टहैंड डिटेक्शन स्पीड अंग्रेजी में 120 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर ट्रांसक्रिप्शन स्पीड 24 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए, जिसमें 5 फीसदी से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिए. शॉर्टहैंड डिटेक्शन 10 मिनट का होगा.
● वहीं, स्प्रेड टेस्ट 10 अंकों और 10 मिनट का होगा.
आवेदन शुल्क
● सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये देय होगा.
● पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के एससी/ एसटी/ बीसी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए 800 रुपये है.
● शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया (Job Alert)
● सबसे पहले अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (https//highcourtchd.gov.in) पर लॉगइन करें. होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन के अंदर एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ के विकल्प पर क्लिक करें.
● नए पेज पर ‘Advertisement for the posts of Judgment Writer in Punjab and Haryana High Court at Chandigarh’ पर क्लिक करें. भर्ती से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें.
● अब पिछले पेज पर वापस आएं और (How to fill the application form for the posts of Peon) पर क्लिक कर पीडीएफ डाउनलोड करें.
● दिए गए ‘https// phcjwr .formflix.org/‘ लिंक पर क्लिक करें. अब न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, ई-मेल, पासवर्ड और ई-मेल दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें. इसके साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
● रजिस्ट्रेशन के सफलतापूर्वक होने पर अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड ई-मेल पर यूजर नेम और पासवर्ड जेनरेट होगा. अब ‘क्लिक हियर टू लॉगइन ऑलरेडी रजिस्टर्ड यूजर्स’ के विकल्प पर क्लिक करें.
● लॉगइन का पेज खुल जाएगा. यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगइन करें.
● नए पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा. आवेदन पत्र में यहां मांगी गई सभी अनिवार्य जानकारी दर्ज करें. इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों जैसे- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र, मार्कशीट्स, जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो), अनुभव प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे के इंप्रेशन आदि की स्कैन कॉपी (जेपीईजी फाइल में) आवेदन-पत्र के साथ अपलोड कर दें.
● अब बताए गए निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान कर दें. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा. अंत में कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें.
अधिक जानकारी यहां
● ई-मेल-आईडी highcourtchd@indian judiciary .gov.in
● हेल्पलाइन नंबर 0172- 2717605