रोजगार

GDS Vacancy 2024: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जीडीएस की सीधी भर्ती, यहां भरे जा रहे हैं फॉर्म

 IPPB Bank GDS Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने देशभर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) एग्जीक्यूटिव की भर्ती निकाली है। जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आईपीपीबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जीडीएस भर्ती के लिए 11 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं ऑनलाइन अप्लाई करने और आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 है।  


IPPB GDS Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स
भारत सरकार के संचार मंत्रालय, डाक विभाग के अंतर्गत कार्यरत इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की इस भर्ती के जरिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की नियुक्ति बतौर एग्जीक्यूटिव की जाएगी। वैकैंसी की डिटेल्स नोटिफिकेशन लिंक के साथ अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

पद का नाम वैकेंसी नोटिफिकेशन
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) एग्जीक्यूटिव 344 IPPB GDS Executive Recruitment 2024 Official Notification Download PDF
 

Bank GDS Eligibility: योग्यता
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जीडीएस एग्जीक्यूटिव भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रेगुलर या डिस्टेंस लर्निंग मोड से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास जीडीएस का न्यूनतम 2 साल काम का अनुभव होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

Latest Bank Job 2024: एज लिमिट
आयुसीमा- जीडीएस एग्जीक्यूटिव की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी- चयनित अभ्यर्थियों को 30,000/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- जीडीएस की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
बैंक जीडीएस की इस भर्ती में दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान समेत देशभर के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि वैकेंसी की संख्या कम ज्यादा भी देखने को मिल सकती है। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईपीपीबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image