सामान्य ज्ञान

ठेले के बाद चार्टर्ड प्लेन में सतुआ बाबा:माघ मेले में ‘ग्रेजुएट चाय वाली’, 3 महीने पहले पति की मौत, अब चाय बेच रही

प्रयागराज के संगम की रेती पर तंबुओं के शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ अब बढ़ने लगी है। आज माघ मेले का 11वां दिन है। मेले में ‘ग्रेजुएट चाय वाली’ भी पहुंची हैं। पति की मौत के तीन महीने बाद 2 बच्चों की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूनम चाय बेच रही हैं। वहीं, देर रात सतुआ बाबा अपनी 3 करोड़ की डिफेंडर छोड़कर ठेले पर मेले में घूमे। इसके बाद मंगलवार सुबह उनकी चार्टर्ड प्लेन में बैठकर घूमने की तस्वीर सामने आई है। इसके अलावा सेंट वाले बाबा भी खूब चर्चा में हैं। मेले में गाना गाते हैं- फैशन चाहे जितना कर लो, चाहे मार लो सेंट, इस जगत में कोई न परमानेंट। इस बार मेले में 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से विशाल शिवलिंग बनाया जा रहा है। देशभर से श्रद्धालु लगातार संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। रोजाना 10 लाख श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी संगम की रेती पर डेरा जमाए हैं और तपस्या कर रहे हैं। माघ मेला की 3 तस्वीरें देखिए... माघ मेले से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

Leave Your Comment

Click to reload image