Valentine Week में प्रेमिका से मिलने घर गया था प्रेमी, और फिर खत्म हो गई लव स्टोरी….
बिहार। बेतिया में एक प्रेम प्रसंग पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों के बीच बेहद गहरा प्रेम था और दोनों एक दूसरे के बेहद करीब थे। लेकिन लेकिन वेलेंटाइन सप्ताह में प्रेमिका ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। यह प्रेम कहानी बेतिया के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखही गांव की है।
बताया जा रहा है कि प्रेमी वेलेंटाइन वीक के दौरान प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। तो प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़कर पीट दिया और और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही लड़की की भी जमकर पिटाई की गई। लड़की के परिजनों ने प्रेमी पर घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। कुछ देर बाद पुलिस को पता चला कि प्रेमिका ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा अब इस मामले की जांच चल रही है। उधर, लड़की के आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने लड़के पर आत्महत्या के लिए उकसाने का भी केस दर्ज करा दिया है। लड़की के पिता सनाउल्लाह खान ने बताया कि रात में लड़की एक कमरे में थी। थोड़ी देर बाद हमने देखा कि वो पंखे से लटक चुकी थी।