खेल

Legend 90 League: राजस्थान किंग्स ने क्वालीफायर 2 में दिल्ली रॉयल्स को 6 विकेट से हराया, आज फाइनल में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स से होगी भिड़ंत

 रायपुर। नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली रॉयल्स और राजस्थान किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान किंग्स ने 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस मैच के बाद विजेता टीम राजस्थान किंग्स के खिलाड़ी को न्यूज 24 MP-CG और लल्लूराम.कॉम के चेयरमैन नमित जैन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान नमित जैन ने लीजेंड 90 क्रिकेट लीग की सराहना की और कहा, “मैं लीग के आयोजकों का आभार व्यक्त करता हूं और न्यूज़ 24-लल्लूराम.कॉम परिवार की ओर से सभी को बधाई देता हूं। रायपुर में इस लीग का आयोजन काबिले तारीफ है। देश-दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को अपने शहर में खेलते हुए देखना लोगों के लिए काफी रोमांचक अनुभव रहा। इस तरह के आयोजन से छत्तीसगढ़ में क्रिकेट और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मैं आयोजकों से अपील करूंगा कि वे आगे भी ऐसी लीग का आयोजन करते रहें।”

मैच में क्या हुआ?
आज लीजेंड 90 लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली रॉयल्स के लिए लेंडल सिमंस ने 34 गेंद में 63 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी जड़े। सिमंस के अलावा शरद लुंबा ने 24 में 60 रनों की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एंजेलो परेरा ने 17 और बिपुल शर्मा ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। इस दौरान राजस्थान किंग्स के लिए अंकित राजपूत ने 2, मनप्रीत गोनी, सुदीप त्यागी और शादाब जकाती ने 1-1 विकेट चटकाए।

राजस्थान किंग्स ने 14.4 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
दिल्ली रॉयल्स के दिए गए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान किंग्स के लिए रजत सिंह ने 28 गेंद में 56 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके अलावा फिल मस्टर्ड 34 गेंद पर 53 रनों की नाबाद पारी खेली। मस्टर्ड ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 2 चौके भी जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा असद पठान ने 14 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 23 की पारी खेली। दिल्ली रॉयल्स के लिए जेरोम टेलर ने 2 जबकि परविंदर अवाना ने 1 विकेट चटकाया।

फाइनल में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और राजस्थान किंग्स के बीच होगी भिड़ंत
बता दें कि दिल्ली रॉयल्स को हराने के साथ ही राजस्थान किंग्स ने लीजेंड 90 क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब आज लीग के फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और राजस्थान किंग्स के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image