खेल

IND vs ENG: शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इन दिग्गजों का बड़ा कीर्तिमान कर सकते हैं ध्वस्त

 IND vs ENG Test Series 2025: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए असली अग्निपरीक्षा शुरू होने जा रही है। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज का आगाज होगा। गिल के पास बतौर कप्तान खुद को साबित करने और इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। हालांकि, इंग्लैंड की सरजमीं पर जीत आसान नहीं रही है, लेकिन युवा जोश और टीम का संयम अगर साथ आया, तो गिल इतिहास के पन्नों में दर्ज हो सकते हैं।


इंग्लैंड बनाम भारत हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी ?
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 136 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 35 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 51 बार जीत हासिल की है। बाकी मैच ड्रॉ रहे हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि इंग्लैंड में भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी कमजोर रहा है – भारत वहां सिर्फ 9 टेस्ट मैच ही जीत पाया है।


इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सबसे सफल भारतीय कप्तान
अगर इंग्लैंड में टेस्ट जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तानों की बात करें, तो विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच जीते। कपिल देव ने 2 टेस्ट में जीत दिलाई थी। अजीत वाडेकर, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ इन सभी ने इंग्लैंड में एक-एक टेस्ट जीता है।

गिल के निशाने पर होगा इन दिग्गजों का रिकॉर्ड
इस बार पांच टेस्ट की पूरी सीरीज है। अगर शुभमन गिल दो टेस्ट मैच जीतते हैं, तो वे द्रविड़, धोनी, गांगुली और वाडेकर से आगे निकल जाएंगे। अगर तीन जीत मिलती हैं, तो वह कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे और विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच जाएंगे। और अगर गिल की कप्तानी में भारत चार टेस्ट जीत लेता है, तो वह कोहली को भी पीछे छोड़ इतिहास रच देंगे।

आसान नहीं, लेकिन नामुमकिन भी नहीं
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना किसी भी भारतीय कप्तान के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन शुभमन गिल के पास न केवल खुद को साबित करने, बल्कि एक नया अध्याय लिखने का मौका है। टीम का संतुलन, गेंदबाजों की धार और बल्लेबाजों का आत्मविश्वास अगर एक साथ आया, तो गिल का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जा सकता है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image