खेल

IND vs ENG Test Series 2025: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया ऐलान, वोक्स और ब्रायडन कार्स की हुई वापसी

 IND vs ENG Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में कई नए चेहरों को मौका मिला है, तो कुछ पुराने सितारे भी लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।


वोक्स की वापसी, कार्स को पहली बार घरेलू टेस्ट खेलने का मौका


ऑलराउंडर क्रिस वोक्स दिसंबर 2024 के बाद पहली बार इंग्लिश टेस्ट टीम में लौटे हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स को घरेलू मैदान पर अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला है। इससे पहले कार्स ने पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड में अपने पांचों टेस्ट मैच खेले थे। चार खिलाड़ी पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में उतरेंगे, इनमें जोश टंग, ब्रायडन कार्स, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ शामिल हैं।

ओपनिंग जोड़ी वही, मिडिल ऑर्डर दमदार
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी में जैक क्रॉली और बेन डकेट को बरकरार रखा गया है। ये दोनों ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हालिया चार दिवसीय मुकाबले में शानदार शतक लगा चुके हैं। तीसरे नंबर पर ओली पोप बल्लेबाज़ी करेंगे। मिडिल ऑर्डर में इंग्लैंड ने अपने मज़बूत हथियार तैनात किए हैं, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स और विकेटकीपर जेमी स्मिथ। ऑलराउंडर क्रिस वोक्स निचले क्रम को मज़बूती देंगे।

गेंदबाज़ी में जोश टंग और शोएब बशीर की अहम भूमिका

मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की कमान क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स संभालेंगे। तेज़ गेंदबाज़ जोश टंग और स्पिनर शोएब बशीर को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। बशीर को स्पिन में जो रूट से भी पार्ट-टाइम सहयोग मिलेगा। कप्तान बेन स्टोक्स खुद पाँचवें गेंदबाज़ की भूमिका निभाएंगे।


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (पहले टेस्ट के लिए)

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
 

Leave Your Comment

Click to reload image