खेल

India vs Pakistan Match: अगले महीने होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला,

 India vs Pakistan Match: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच जुलाई में महामुकाबला होगा. आइए जानते हैं यह मैच किस मैदान पर होना है…



India vs Pakistan Match: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी गुड न्यूज आई है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार का टूर्नामेंट पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. इंग्लैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट में पुराने दिग्गज नजर आएंगे. टूर्नामेंट का आगाज 18 जुलाई से होगा और इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन सबसे बड़ा मुकाबला होगा 20 जुलाई को जब इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस एक बार फिर आमने-सामने होंगे. यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.



पिछले साल खेले गए पहले सीजन में युवराज सिंह की अगुवाई में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को फाइनल में हराया थ. वह जीत आज भी फैंस के दिलों में ताजा है. इस बार टूर्नामेंट का दूसरा सीजन और भी बड़े स्तर पर खेला जाएगा.

किस मैदान पर होगा IND vs PAK का मैच?
भारत और पाकिस्तान की टीमें 20 जुलाई को एजबेस्टन के मैदान पर भिड़ेंगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 4:30 बजे शुरू होगा.


युवराज, रैना दिखाएंगे जलवा
इस महामुकाबले में इंडिया चैंपियंस की कमान एक बार फिर युवराज सिंह के हाथों में होगी. उनके साथ सुरेश रैना, हरभजन सिंह, और मोहम्मद कैफ जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी होंगे. वहीं, पाकिस्तान चैंपियंस की टीम भी किसी से कम नहीं है. मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आमिर, और शोएब मलिक जैसे दिग्गज इस मुकाबले को अविस्मरणीय बनाने के लिए तैयार हैं.

एबी डिविलियर्स की धमाकेदार वापसी
इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी खबर है एबी डिविलियर्स की वापसी. दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की कप्तानी करते हुए डिविलियर्स मैदान पर फिर से अपने क्लासिक शॉट्स और अग्रेसिव बल्लेबाजी का जलवा दिखाएंगे. यह क्रिकेट टूर्नामेंट फैंस के लिए रोमांचक होने वाला है.

ये टीमें लेंगी हिस्सा
टूर्नामेंट में इंडिया और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, और वेस्टइंडीज की टीमें भी खेलेंगी. दिग्गजों से सजी ये टीमें टूर्नामेंट को रोमांच के नए स्तर पर ले जाएंगी.

वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीमें इस प्रकार हैं
इंडिया चैंपियंस

युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, विनय कुमार, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, यूसुफ पठान, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, रतिंदर सिंह सोढ़ी, आरपी सिंह, अशोक डिंडा.

पाकिस्तान चैंपियंस

यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, इमरान नजीर, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, सलमान बट, अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, यासिर अराफात, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, उमर गुल.

WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस का पूरा शेड्यूल
20 जुलाई-इंडिया बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन
22 जुलाई-इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका, नॉर्थेम्पटन
26 जुलाई-इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, हेडिंग्ले, लीड्स
27 जुलाई-इंडिया बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, लीड्स
29 जुलाई- इंडिया बनाम वेस्टइंडीज, लीस्टरशायर

Leave Your Comment

Click to reload image