खेल

SL vs BAN ODI Series: वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 7 महीने बाद लौटे 2 स्टार खिलाड़ी

 SL vs BAN ODI Series: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ जुलाई में शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.




SL vs BAN ODI Series: इन दिनों श्रीलंका की टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है पहला टेस्ट गॉल में ड्रॉ पर खत्म हुआ था. दूसरा मुकाबला कोलंबो में चल रहा है. इस टेस्ट सीरी के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच भी होंगे. इस सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड ने 27 जून को 16 सदस्यीय स्क्वाड जारी किया गया. सीरीज का आगाज 2 जुलाई से होगा और आखिरी मुकाबला 8 जुलाई को खेला जाएगा.


चरिथ असलंका करेंगे कप्तानी
वनडे सीरीज में टीम की कमान चरिथ असलंका के हाथों में होगी. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देता है. उनके अलावा टीम में वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा जैसे स्टार गेंदबाज भी शामिल हैं. दुनिथ वेल्लागे को भी जगह दी गई है.

7 महीने बाद समराविक्रमा और मदुशंका की वापसी
श्रीलंका टीम में 2 खिलाड़ी सदीरा समराविक्रमा और दिलशान मदुशंका ने पूरे 7 महीने बाद वापसी की है. समराविक्रमा ने हाल ही में अबू धाबी में श्रीलंका-ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पारियों में 197 रन बनाए थे, जबकि मदुशंका ने ट्राई सीरीज में 8 विकेट चटकाए थे. इस बढ़िया प्रदर्शन के बाद ही दोनों की नेशनल टीम में वापसी संभव हो पाई है.

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम इस प्रकार है
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, कामेंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लागे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, मिलन रत्नायके (फिटनेस के आधार पर), दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा.

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 2 जुलाई, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
दूसरा वनडे- 5 जुलाई, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
तीसरा वनडे- 8 जुलाई, पल्लेकेले स्टेडियम

सीरीज के बाद टी20 मुकाबले भी होंगे
वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी. इस सीरीज में फैंस को चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलने वाली है.

 

Leave Your Comment

Click to reload image