राज्योत्सव के समापन में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन होंगे शामिल… CM साय विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल… राज्य अलंकरण पुरस्कारों की होगी घोषणा… SIR को लेकर BJP की बड़ी बैठक आज…
छत्तीसगढ़ में चल रहे 5 दिवसीय राज्योत्सव का समापन आज होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन सुबह 10 बजे राजभवन से सेंध लेक जाएंगे. यहां आयोजित एयर शो में शामिल होंगे. दोपहर 12:35 को रायपुर एयरपोर्ट से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे. जहां लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम शिरकत करेंगे. इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से सीधे राज्योत्सव मैदान जाएंगे. इसके बाद राज्योत्सव 2025 के समापन समारोह में शामिल होंगे.
CM साय का आज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10:10 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन रायपुर से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगे, जहां उनका आरक्षित कार्यक्रम रहेगा. इसके बाद 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित संथ लेक पहुंचकर सूर्यकिरण एयरोबेटिक डिस्प्ले का अवलोकन करेंगे. दोपहर 12:35 बजे राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे. लगभग 1:10 बजे वे पुलिस लाइन हेलीपैड राजनांदगांव पहुंचेंगे। दोपहर 2:10 बजे मुख्यमंत्री उदयाचल मल्टी स्पेशिलिटी आई केयर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ करेंगे. वहीं 2:35 बजे वे स्टेट स्कूल ग्राउंड में आयोजित “लखपति दीदी सम्मेलन” में भाग लेंगे. राजनांदगांव दौरे के बाद मुख्यमंत्री शाम 3:55 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर लौटेंगे. शाम 5 बजे नवा रायपुर अटल नगर में राज्य अलंकरण और रजत महोत्सव समापन समारोह में मुख्यमंत्री की उपस्थिति रहेगी.
छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कारों की होगी घोषणा
छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कारों (State Decoration) की आज घोषणा की जाएगी. संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल महंत घासीदास संग्रहालय में दोपहर 12:30 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन अलंकरणों से संबंधित जानकारी देंगे.
SIR को लेकर भाजपा की होगी बड़ी बैठक
प्रदेश के भाजपा संगठन ने बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक बड़ी बैठक रखी है. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश रहेंगे. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)को लेकर आज भाजपा की बड़ी बैठक होने वाली है. यह बैठक राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश लेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक, सांसदों के साथ ही सभी जिलों के अध्यक्ष बुलाए गए हैं. सभी को एसआईआर के नियम और कानून की जानकारी दी जाएगी. बैठक का मकसद जहां एक तरफ जनता की एसआईआर को लेकर मदद करना है, वहीं कांग्रेस पर हमला करने की रणनीति भी बनाना है.
खारून नदी में श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी
रायपुर के खारून नदी में आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. हर साल की तरह इस बार भी नदी किनारे पुन्नी मेला लगेगा.श्रद्धालु स्नान के बाद बाबा हटकेश्वरनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचकर महादेव को जल अर्पित कर करेंगे.
नेशनल टीचर्स साइंस कॉन्फ्रेंस एवं एक्जीबिशन आज से
रायपुर. एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल द्वारा नेटवर्क ऑफ आर्गेनाइजेशंस फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्यूनिकेशन एंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (इसरो) के सहयोग से प्रथम नेशनल टीचर्स साइंस कॉन्फ्रेंस एवं विक्रम साराभाई एक्जीबिशन का आयोजन आज से 7 नवंबर तक एनएच गोयल स्कूल में किया गया है. इसमें साइंस के शिक्षकों के साथ ही देश के ख्यातिनाम साइंटिस्ट शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. विशेष अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, स्पेस एप्लीकेशन सेंटर इसरो के डायरेक्टर डॉ. नीलेश देसाई भी उपस्थित रहेंगे. 7 नवंबर को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर राजीव प्रकाश होंगे.
सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में शत्रुंजय तीर्थ भावयात्रा आज
रायपुर. जैन चातुर्मास के समापन और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भैरव सोसायटी स्थित श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर व श्रीजिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में सिद्धाचल के पट्ट के सम्मुख चैत्यवंदन एवं शत्रुंजय तीर्थ की भावों से यात्रा का आयोजन आज यानी 5 नवंबर को किया जाएगा. मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेंद्र कोचर ने बताया कि इस शुभ प्रसंग पर प्रातः 9.30 बजे से दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा भी होगी. पूजा के पश्चात लाभार्थी परिवारों की ओर से गुरुप्रसाद का भी आयोजन रहेगा.
