छत्तीसगढ़ / रायपुर

CM साय से छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात, ओलंपिक दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

 रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम साय को 23 जून को ओलंपिक दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.



इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, प्रदेश वालीबॉल संघ अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ उपाध्यक्ष सुनील रामदास एवं संयुक्त सचिव प्रशांत रघुवंशी उपस्थित थे. इस दौरान छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष है.






 

Leave Your Comment

Click to reload image