छत्तीसगढ़ / रायपुर

CG Weather Update : 21 दिन ब्रेक के बाद बस्तर से दुर्ग पहुंचा मानसून, अगले 3-4 दिन इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

 रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून 21 दिन के लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर सक्रिय हो गया है. अनुकूल परिस्थितियों के कारण अब यह बस्तर से आगे बढ़कर दुर्ग जिले तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज अंधड़ और वज्रपात की भी संभावना है. इस मौसम के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.



प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 36.2°C दुर्ग में और सबसे कम तापमान 21.0°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया. 17 और 18 जून को उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 

आगे बढ़ रहा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून सम्पूर्ण कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ भाग, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ और भाग, छत्तीसगढ़ के कुछ और भाग, उड़ीसा और उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के कुछ और भाग में पहुंच गया है. दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा वेरावल, भावनगर, बड़ोदरा, खरगोन, अमरावती, दुर्ग, बरगढ़, चांद वाली, संधेड आयरलैंड, बालूरघाट है. दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. 

CG Weather Update : राजधानी में कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर के लिए मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल सामान्यतः बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं. इस दौरान पारा 26 से 34 डिग्री रहने की संभावना है. 
 

Leave Your Comment

Click to reload image