छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना का फिर बढ़ा खतरा: रायपुर में एक दिन में 10 नए मरीज, प्रदेश में अब तक 150 केस

 रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से फैलने लगा है। गुरुवार को एक ही दिन में 10 नए कोविड मरीज मिले हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बीते तीन दिनों में कुल 34 नए मामले सामने आए हैं—मंगलवार को 14, बुधवार को 8 और गुरुवार को 11 मरीज मिले।


अब तक प्रदेश के 10 जिलों में कोविड फैल चुका है, जिनमें सबसे ज्यादा 76 मरीज रायपुर से और 37 मरीज बिलासपुर से सामने आए हैं। शेष 37 मरीज अन्य 8 जिलों से हैं। इसका मतलब है कि 75% से अधिक कोविड केस केवल रायपुर और बिलासपुर से हैं।


अब तक की स्थिति:
कुल मरीज: 150
एक्टिव केस: 55
रिकवर हुए मरीज: 94
होम आइसोलेशन में: 43
हॉस्पिटल में भर्ती: 11
राज्य में अब तक 2,000 से ज्यादा कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। पहला मामला 24 मई को रायपुर में सामने आया था। महज 23 दिनों में संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई, यानी औसतन हर दिन 6 मरीज मिल रहे हैं।

डेली कोविड आंकड़े और विश्लेषण:
डेली ग्रोथ रेट: 23.1%
रिकवरी रेट: 56.41%
रिकवरी में बढ़त: +33%
हालांकि, एक मरीज की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभी जिला अस्पतालों और हेल्थ सेंटरों में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल स्टाफ की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है।

अगले 10 दिन का अनुमान:
यदि यही ट्रेंड जारी रहा, तो अगले 10 दिनों में कोविड मरीजों की संख्या 208 से अधिक हो सकती है। यानी संभावित रूप से 58 नए केस और 36 मरीजों के ठीक होने की उम्मीद है।

राज्य सरकार ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और टेस्टिंग-वैक्सीनेशन में सहयोग करने की अपील की है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image