मनोरंजन

'फुकरे 3' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 4 दिनों में 43.55 करोड़ रुपये का कारोबार।

 

नई दिल्ली: 'फुकरे-3': साल 2023 भारतीय फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री को उम्‍मीदों से भर रहा है। एक के बाद एक फ‍िल्‍में आ रही हैं और हिट हो रही हैं। सीक्‍वल्‍स को भी लोग पसंद कर रहे हैं। गदर-2 और ओएमजी-2 की सफलता हम देख चुके हैं। बॉक्‍स ऑफ‍िस पर इन दिनों Fukrey 3 (फुकरे 3) का क्रेज दिखाई दे रहा है। महज 4 दिनों में इस फ‍िल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर करीब 43.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़े बता रहे हैं कि 28 सितंबर 2023 को रिलीज हुई 'फुकरे 3' ने पहले दिन भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 8.82 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह एक सॉलिड शुरुआत कही जाएगी। शुक्रवार को फ‍िल्‍म ने 7.81 करोड़ रुपये बटोरे। शनिवार को फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन उछलकर 11.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और रविवार को फ‍िल्‍म ने 15.18 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कमा डाले।

4 दिनों में फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 43.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सोमवार को दिन नेशनल हॉलिडे हैं और अनुमान है कि इसका फायदा फुकरे 3 को मिलने वाला है। फ‍िल्‍म आज भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।

'फुकरे-2' के हिट होने के 6 साल बाद 'फुकरे 3' रिलीज हुई है। हनी यानी पुलकित शर्मा, बिल्‍ला यानी मनजोत सिंह, चूचा यानी वरुण शर्मा, पंडित जी यानी पंकज त्रिपाठी और भोली पंजाबन यानी रिचा चड्ढा फुकरे 3 की बड़ी हाइलाइट्स हैं। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि भोली पंजाब दिल्‍ली के चुनावों में किस्‍मत आजमाने जा रही है और उसे चुनौती देने के लिए चूचा मैदान में उतर जाता है।

फ‍िल्‍म को मृगदीप सिंह लांबा ने निर्देशित किया है। उन्‍होंने फ‍िल्‍म का दूसरा भाग भी तैयार किया था। फुकरे-3 का बजट करीब 55 करोड़ रुपये बताया जाता है। उस हिसाब से यह अपनी लागत निकालने वाली है और जल्‍द हिट या सुपरहिट की श्रेणी में आ जाएगी।

 

 

 

 

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Leave Your Comment

Click to reload image