मनोरंजन

"नितिन गडकरी की बायोपिक 'हाईवे मैन ऑफ़ इंडिया' का पोस्टर सामने आया, 27 अक्टूबर को होगी रिलीज"

 

 

महान हस्तियों की बायोपिक बनने की लिस्ट में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में ‘गडकरी’ का पोस्टर सामने आया है. नितिन गडकरी को हाईवे मैन ऑफ़ इंडिया कहा जाता है क्योंकि उन्होंने सड़क और परिवहन को लेकर देश में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. इसी लिए फिल्म का नाम हाईवे मैन ऑफ़ इंडिया (Highway Man Of India) है जो कि नितिन गडकरी की लाइफ की कहानी कहेगी.

इस फिल्म में उनकी पर्सनल जिंदगी के अनदेखे पहलू तो सामने आएंगे ही साथ ही राजनीति में उनका बेहतरीन सफर की कहानी भी दिखाई जाएगी. इस फिल्म को अक्षय देशमुख फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. अक्षय अनंत देशमुख इसके प्रोड्यूसर और अभिजीत मजूमदार इसके प्रेजेंटर होंगे. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी. फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

कौन बनेगा नितिन गडकरी?

फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि फिल्म में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की भूमिका कौन निभाएगा? सोशल मीडिया यूजर्स इस बात के कयास लगा रहे हैं.अब देखना ये है कि उनके कयास कितने सही साबित होते हैं. वैसे मेकर्स ने अभी बात को राज ही रखा है कि फिल्म में लीड एक्टर कौन होगा?

कई राजनेताओं पर बन चुकी बायोपिक

एक सोशल मीडिया यूजर ने तो ये दावा कर दिया कि इस रोल के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को मेकर्स ने रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उनके बैक टु बैक कई फिल्में पिट चुकी हैं. बता दें कि अब कब तक कई राजनेताओं पर बायोपिक बन चुकी है जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसी साल दिसंबर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बायोपिक रिलीज होगी, जिसमें पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) लीड रोल में नजर आएंगे.

 

 

 

 

 

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Leave Your Comment

Click to reload image