"मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' की रिलीज डेट आई सामने, 8 दिसंबर को होगी बड़ी पर्दे पर प्रदर्शन"
एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपने आने वाली फिल्म जोरम को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है की यह फिल्म एक बार फिर से इतिहास रचने वाली है. इस मूवी को रिलीज से पहले कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है, जहां ‘जोरम’ को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. बुधवार को ‘जोरम’ की रिलीज डेट सामने आ गई है.
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आज एक लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में मनोज ने ‘जोरम’ का एक मोशन वीडियो शेयर किया और फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी भी साथ में शेयर की है. इसके अनुसार यह फिल्म 8 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.
यहां हुआ था प्रीमियर
इस फिल्म का प्रीमियर कई बड़े इवेंट में किया गया था. इसमें सिडनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बुसान फिल्म फेस्टिवल, डरबन फिल्म फेस्टिवल और एडिनबर्ग फिल्म समारोह जैसे कई मेगा इवेंट के नाम शामिल हैं, जहां जोरम का प्रीमियर रखा गया. दर्शकों को अब मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) की इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार है.