"‘No Entry 2’: अनीस बाजमी डायरेक्ट करेंगे सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर की जगह वरुण धवन, अर्जुन कपूर, और दिलजीत दोसांझ?"
साल 2005 में आई फुल ऑन कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘No Entry’ ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था. फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की कॉमेडी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. वहीं अब 20 साल के बाद अनीस बाजमी डायरेक्टेड ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. वहीं, अब ‘No Entry’ का सीक्वल नई कहानी और बड़ी स्टार कास्ट के साथ सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देने वाला है.
सलमान खान-फरदीन खान की नो एंट्री से हुई एग्जिट!
रिपोर्ट के अनुसार, ‘No Entry 2’ को लेकर बोनी कपूर और जी स्टूडियोज साथ आ रहे हैं. खबर है कि फिल्म को अनीस बाजमी ही डायरेक्टर करने वाले हैं. लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट पूरी तरह से बदल दी जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), फरदीन खान और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की जगह वरुण धवन (Varun Dhawan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लीड रोल में दिखाई देंगे. हालांकि रिपोर्ट में फीमेल एक्टर्स को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
साथ आए वरुण, अर्जुन और दिलजीत!
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर्स को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है और उन्होंने कॉमेडी-ड्रामा के लिए हामी भर दी है. कहा जा रहा है कि बोनी कपूर (Boney Kapoor) और अनीस बाजमी (Anees Bazmi) पिछले 6 महीनों में एक्टर्स से कई बार मिल चुके हैं और अब वह साल 2005 में आई हिट फिल्म ‘No Entry’ के सीक्वल को फ्लोर पर लाने की तैयारी कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘No Entry’ का सीक्वल 2024 के दिसंबर महीने में फ्लोर पर लाया जा सकता है. अभी तक मेकर्स या एक्टर्स की तरफ से ‘नो एंट्री’ के सीक्वल पर किसी तरह की कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी गई है.