मनोरंजन

"फिल्म 'द क्रू' का टीजर रिलीज, करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू ने साझा किया ग्लैमरस झलक"

 

फिल्म ‘द क्रू’ (The Crew) की रिलीज डेट सामने आ गई है. करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू ने फैंस को खुशखबरी सुना दी है. फिल्म के टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक ही इसकी जान है. तीनों एक्ट्रेसेज ने फिल्म के टीजर को शेयर कर दर्शकों को फिल्म की झलक दिखाया है.

सामने आए फिल्म ‘द क्रू’ (The Crew) के टीजर की शुरुआत प्लेन्स के उड़ने और एक्ट्रेसेज के नाम से हो रही है. वीडियो में प्लेन के कैप्टन अनाउन्समेंट करते सुनाई दे रहे हैं. वो कहते हैं, ‘देवियों और सज्जनों मैं आपका कैप्टन बात कर रहा हूं. आज की फ्लाइट में आप सबका स्वागत है. हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा. लेकिन आप सभी से एक निवेदन है कि अपनी चोली टाइट बांध लें ताकि दिल बाहर ना गिर जाए.’

ग्लैमर का लगेगा जबरदस्त तड़का

जिसके बाद तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन एयरहोस्टेस की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘चोली के पीछे क्या है गाने का म्यूजिक चल रहा है.’ इस वीडियो में तीनों के चलने के स्टाइल को देखकर लग रहा है कि फिल्म में ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. ये मूवी 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में आएगी.

फिल्म ‘द क्रू’ की कहानी

‘द क्रू’ (The Crew) की कहानी की बात करें, तो ये तीन हार्ड वर्किंग महिलाओं पर आधारित होगी. तीनों एयरलाइन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और अपने करियर में बेस्ट करने की कोशिश कर रही हैं. इसमें उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. उनकी किस्मत उन्हें कुछ मुश्किल सिचुएशन में फंसाती है, जिसकी वजह से वो झूठ के जाल से खुद को घिरा पाती हैं. फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन के साथ दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे.

बता दें कि इन सब के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा, एकता कपूर, शोभा कपूर, रिया कपूर और अनिल कपूर इसमें स्पेशल अपीयरेंस करते दिखेंगे. मूवी को निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखा है. इसके निर्देशक राजेश कृष्णन हैं. ये तब्बू और करीना कपूर की साथ में पहली फिल्म है. 

 

 

 

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Leave Your Comment

Click to reload image