मनोरंजन

अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का टीजर रिलीज: एक नक्सलवादी तस्वीर

 

अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) की आगामी फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हो गया है. विपुल अमृतलाल शाह की इस फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार निभा रही हैं. उनका मोनोलॉग दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. ये फिल्म नक्सलवाद की एक गंभीर तस्वीर पेश करते हैं.

बता दें कि इस फिल्म के लिए निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्देशक-निर्माता विपुल अमृतलाल शाह फिर से साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के टीज़र की शुरुआत अदा शर्मा (Adah Sharma) के एक दमदार मोनोलॉग से होती है. टीज़र में निर्माताओं ने शहीदों की संख्या के बारे में सच्चाई उजागर की है और बताया है कि कैसे हमारे देश में सूडो इंटेलेक्चुअल्स चीन के पैसे से देश को तोड़ने के लिए प्रोपेगेंडा चला रहे हैं.

इस पर अब गहराई से सोचने का समय आ गया है. इससे पहले अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन ने ‘द केरला स्टोरी’ में अपना दमखम दिखाया था और दर्शकों को इस फिल्म को भरपूर प्यार मिला था. ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन निर्देशित कर रहे हैं. इसमें अदा शर्मा (Adah Sharma) मुख्य भूमिका में होगी. यह फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है. यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 

www.youtube.com/watch

 

 

 

 

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Leave Your Comment

Click to reload image